"भवाली": अवतरणों में अंतर

छो 117.205.129.191 (Talk) के संपादनों को हटाकर Harish jeena के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया
टैग: वापस लिया
छो ArmouredCyborg द्वारा सम्पादित संस्करण 3813523 पर पूर्ववत किया। (ट्विंकल)
टैग: किए हुए कार्य को पूर्ववत करना
पंक्ति 58:
== पर्यटन ==
[[चित्र:Golu Ghorakhal.JPG|अंगूठाकार|left|गोलू देवता मंदिर, [[घोडाखाल, नैनीताल तहसील|घोड़ाखाल]], भवाली]]
'भवाली' नगर भले ही छोटा हो परन्तु उसका महत्व बहुत अधिक हैं। भवाली के नजदीक कई ऐसे ऐतिहासिक स्थल हैं, जिनका अपना महत्व है। यहाँ पर कुमाऊँ के प्रसिद्ध गोलू देवता का प्राचीन मन्दिर है, तो यहीं पर घोड़ाखाल नामक एक सैनिक स्कूल भी है। 'शेर का डाण्डा' और 'रेहड़ का डाण्डा' भी भवाली से ही मिला हुआ है। औरभीमताल, यहींनौकुचियाताल, परमुक्तेश्वर, प्राचीनरामगढ़ जाबरअल्मोड़ा महादेवऔर शिवरानीखेत मंदिरआदि सेनिटोरियमस्थानों में लड़ियाकाटाजाने कीके पहाड़ीलिए कीभी तलहटीकाठगोदाम परसे स्थितआनेवाले हैपर्यटकों, इससैलानियों मंदिरएवं कीपहारोहियों सबसेके खास'भवाली' बातकी यहभूमि हैके किदर्शन यहाँकरने लकड़ीही कापड़ते शिवलिंगहैं प्राचीन- समयअतः से स्थापित है जो अब भी अपनी पूर्व की स्थिति में है और पुरे नैनीताल जिले'भवाली' का एकमहत्व मात्रजहाँ शिव मंदिरभौगोलिक है जहाँवहाँ 18प्राकृतिक फ़ीटसुषमा लम्बाभी त्रिशूलहै। स्थापितइसीलिए हैइस विगतशान्त कुछऔर वर्षोप्रकृति सेकी हरसुन्दर महाशिवरात्रिनगरी परको इसदेखने प्राचीनके शिवलिए मंदिरसैकड़ों से- महादेवहजारों कीप्रकृति शोभा- यात्राप्रेमी भीप्रतिवर्ष निकलीआते जारहते रही हैहैं।
 
भीमताल, नौकुचियाताल, मुक्तेश्वर, रामगढ़ अल्मोड़ा और रानीखेत आदि स्थानों में जाने के लिए भी काठगोदाम से आनेवाले पर्यटकों, सैलानियों एवं पहारोहियों के 'भवाली' की भूमि के दर्शन करने ही पड़ते हैं - अतः 'भवाली' का महत्व जहाँ भौगोलिक है वहाँ प्राकृतिक सुषमा भी है। इसीलिए इस शान्त और प्रकृति की सुन्दर नगरी को देखने के लिए सैकड़ों - हजारों प्रकृति - प्रेमी प्रतिवर्ष आते रहते हैं।
 
नैनीताल से भवाली की दूरी केवल ११ किनोमीटर है। नैनीतैल आये हुए सैलानी भवाली की ओर अवश्य आते हैं। कुछ पर्यटक कैंची के मन्दिर तक जाते हैं तो कुछ 'गगार्ंचल' पहाड़ की चोटी तक पहुँचते हैं। कुछ पर्यटक 'लली कब्र' या लल्ली की छतरी को देखने जाते हैं। कुछ पदारोही रामगढ़ के फलों के बाग देखने पहुँचते हैं। कुछ जिज्ञासु लोग 'काफल' के मौसम में यहाँ 'काफल' नामक फल खाने पहुँचते हैं। 'भवाली' १६८० मीटर पर स्थित एक ऐसा नगर है जहाँ मैदानी लोग आढ़ू ; सेब, पूलम (आलूबुखारा) और खुमानी के फलों को खरीदने के लिए दूर - दूर से आते हैं।
"https://hi.wikipedia.org/wiki/भवाली" से प्राप्त