"माचागोरा बांध (पेंच व्यपवर्तन परियोजना)": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 66:
==बायी तट मुख्य नहर==
[[चित्र:बायी तट मुख्य नहर.JPG |thumb|right|300px|बायी तट मुख्य नहर के माचागोरा बांध से छोड़ा गया पानी का दृश्य]]
बायी तट मुख्य नहर का सर्वाधिक पानी ग्राम लुंगसी में अंडरग्राउंड पहाड़ो के अंदर से टनल बनाकर पानी पहुँचाया गया है पानी इस टनल से होते हुए,कपुर्दा तक जाता है इसके बाद नहर 2 भागो में बट गई है जो70% कार्य नहरों का हो चुका है और कुछ नहरों का कार्य प्रगति में है जब ये नहर सिवनी जिले में प्रवेश करती है जिसमे एक नहर हथनापुर,जैतपुर,मुंगवानी,होते हुए चंदोरी कला,सागर,लामटा से बखारी तक जाती है और एक नहर पीपरडाही कारीरात होते हुए चामड़ी से सिमरिया होते हुए नगझर,सोनाडोंगरी,थावरी होते हुए टोलापिपरिया होते हुए ,बंडोल से कलारबांकी तक जाती है। साथ ही इन नहरों की छोटी छोटी नहर शाखा ओर माइनर नहरो सेकी कार्य प्रगति में चल रहा है साथ ही 2020 तक पानी नहरों के माध्यम से खेतो तक पहुँचेगा जिसका कार्य अभी प्रगति में हैं।
 
== दायीं तट मुख्य नहर ==
दायीं तट मुख्य नहर में पानी का विस्तार चीज गॉव,सीहोर माल,केरिया,बांकानागनपुर,सलैया,चांद तक पानी पहुँच चुका साथ ही नहर विस्तार के साथ कार्य प्रगति में है।