टैग: Reverted मोबाइल संपादन मोबाइल एप सम्पादन Android app edit
छोNo edit summary
पंक्ति 19:
{{जीवनी स्रोतहीन|date=अक्टूबर 2013}}
भारत के लिए आस्कर जीत चुकी ड्रेस डिजाइनर भानु अथैया का मानना है की एटनबरो ने गाँधी फ़िल्म में भारत का वास्तविक चित्रण किया है। १०० से अधिक फिल्मों में ड्रेस डिजाइन कर रिकार्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा चुकी है। अथैया ने कहा, “एटनबरो ने जुलाई 1982 में मेरा साक्षात्कार लिया था। इसके बाद उन्होंने मेरा ऑडिशन किया। 15 मिनट के भीतर उन्होंने अपने दफ्तर में फोन करके यह सूचना दे दी कि उन्हें ड्रेस डिजायनर मिल गई है। उन्होंने मुझे एक सितंबर को नई दिल्ली के अशोक होटल पहुंचने को कहा। फिल्म की शूटिंग एक नवंबर से होनी थी।
आथैयाकेआथैया के अनुसार गाँधी फ़िल्म में कॉस्ट्यूम डिज़ाइन करना बहुत बड़ी चुनौती थी ।
 
इसी के आधार पर उन्हें आगे चलकर ऑस्कर अवॉर्ड से भी नवाजा गया== सन्दर्भ ==गया।
 
भानु अथैया जी अपने जीवन के अंतिम दिनों में ब्रेन कैंसर  से संघर्ष करते हुए 91 वर्ष की आयु में दिनांक <ref>{{Cite web|url=https://hindidhaam.com/|title=hindi dhaam हिंदी धाम - हिंदी धाम साइट आपके ज्ञान को बढ़ाने के लिए बनाई गई है अब साइड में उपलब्ध जानकारी को पढ़ सकते हैं। इस साइट में उपलब्ध है आपको पूरी जानकारी हिंदी में मिलेगी।|website=hindi dhaam हिंदी धाम|language=en-US|access-date=2020-10-15}}</ref>15 अक्टूबर 2020 को हम सब को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह कर चली गई।
 
इसी के आधार पर उन्हें आगे चलकर ऑस्कर अवॉर्ड से भी नवाजा गया== सन्दर्भ ==
{{टिप्पणीसूची}}
{{फ़िल्मफ़ेयर लाइफ़ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार‎}}