7,505
सम्पादन
(→संवाद) |
(→विरोध) |
||
* विरोध -- प्रबंधक पद के लिए कम से कम वर्तनी और व्याकरण के सामान्य नियमों की जानकारी होना आवश्यक है। इसके अभाव में केवल उन्हीं सदस्यों को प्रबंधक बनाया जाना चाहिए जिन्होंने अपने तकनीकी ज्ञान से हिंदी विकि पर कोई सार्थक सहयोग दिया हो, साथ ही वे हिंदी की वर्तनी तथा व्याकरण से संबंधित सुधारों को मानने के लिए सौजन्यतापूर्ण भावना रखते हों। --[[सदस्य:मुक्ता पाठक|मुक्ता पाठक]] ०८:२९, १७ सितंबर २००९ (UTC)
* विरोध -- प्रबंधक पद के लिए हिन्दी भाषा की अच्छी जानकारी तो होनी ही चाहिए साथ ही भाषाई विनम्रता बहुत आवश्यक है। पिछले दिनों चौपाल पर लिखा हुआ जिन्होंने पढ़ा होगा उन्हें याद होगा कि किस प्रकार की उपहासात्मक भाषा का प्रयोग ये सदस्य महोदय करते रहे हैं। सदस्य के रूप में विकी पर कुछ दिन और कार्य करें।--[[सदस्य:आलोचक|आलोचक]] ११:४९, १७ सितंबर २००९ (UTC)
* विरोध --[[सदस्य:Evian|Evian]] १६:५८, २९ सितंबर २००९ (UTC)
====संवाद====
|
सम्पादन