Evian
प्रिय Evian, हिन्दी विकिपीडिया पर आपका स्वागत है! विकिपीडिया एक मुक्त ज्ञानकोष है जो विश्वभर के योगदानकर्ताओं द्वारा लिखा जा रहा है। |
किसी भी वार्ता/संवाद पृष्ठ, चौपाल या अन्य कहीं भी जहां सदस्यों के मध्य वार्ता होती है, पर अपना सन्देश छोड़ने के बाद अपना हस्ताक्षर अवश्य छोड़े। इसके लिए अपने सन्देश की समाप्ति पर --~~~~ लिख दें। हम आशा करते है कि आपको विकिपीडिया से जुड़ने में आनन्द आएगा। |
--पूर्णिमा वर्मन १५:३८, १८ दिसम्बर २००८ (UTC)
बहुत अच्छा
संपादित करेंआप बहुत अच्छा काम कर रहें हैं। इससे विकिपीडिया की गहराई बढ़ानें में मदद मिलेगी।--Munita Prasadवार्ता १३:४९, १९ दिसम्बर २००८ (UTC)
वाकई आप कमाल है, आपका काम तारीफ के काबिल है।
--Munita Prasadवार्ता ०५:११, ४ जनवरी २००९ (UTC)
धन्यवाद
संपादित करेंEvian जी, आपके निरंतर श्रम से हिन्दी विकिपीडिया की गहराई 7 पहुंच गई। सहयोग के लिए धन्यवाद। आप अपना परिचय भी लिखें तो हमें आपके विषय में जान कर प्रसन्नता होगी, हम बेहतर काम कर सकेंगे। हिन्दी विकिपीडिया के सभी सदस्यों और प्रबंधको की ओर से मैं आपको धन्यवाद कहती हूं। --Munita Prasadवार्ता ०९:५०, ४ जनवरी २००९ (UTC)
बधाई
संपादित करेंआपको पूरस्कार मिलने की बहुत-बहुत बधाई। आप जिस निरन्तरता से काम करते हैं वह अपने आप में उदाहरण है। हम सभी प्रबन्धकों एवं सदस्यों की तरफ से आपको विनम्र ब्रान स्टार मिलने की बधाई। --Munita Prasadवार्ता १४:०७, २६ फरवरी २००९ (UTC)
- धन्यवाद जी, आपको भी बहुत बहुत।--Evian २१:४४, २९ जून २००९ (UTC)
कृपया ध्यान दें
संपादित करेंआपके योगदान से हिन्दी विकि के पेज बढ़े तो हैं, किंतु इन पृष्ठों का हिन्दी विकी को क्या फायदा है। ये भी सोचिए कि इन पेज का क्या फायदा, जो कभी प्रयोग ही नहीं होने हैं। और कुछ प्रबंधक ये भी ध्यान दें, कि वार्ता पृष्ठ से कभी भी गहराई/लेख संख्या नहीं बढ़ती है। दूसरे आपके योगदान से देखा, कि बहुत से पेज आपने बनाए हैं, जो कि कहीं भी अस्तित्व में नहीं हैं। मात्र उनकी वार्ता बनाए जा रहे हैं। जरा इस बात पर ध्यान दें, और अपने योगदानों को नियंत्रित करें।--आशीष भटनागरसंदेश ०७:२५, १ अप्रैल २००९ (UTC)
- हा हा हा कैसे कैसे लोग प्रबंधक बन जाते हैं, कृपया अपना सामान्य ज्ञान बढ़ाएँ।--Evian २०:४०, २९ जून २००९ (UTC)
अति सुंदर
संपादित करेंएवियन! आपने जो अंग्रेज़ी अंकों के वर्ष लेखों के नाम हिन्दी में करने का कार्य आरंभ किया है, उसके लिए धन्यवाद, स्वागत, और मेरी ओर से उत्साह वर्धन। मेरे चौपाल में कथनानुसार, आप यदि १००० ई.पू. से २०१० ई. तक के सभी वर्षों के नाम हिन्दी में कर दें, तो निश्चय ही मेरी ओर से एक बार्न स्टार पक्का। यदि भूल भी जाऊं, तो याद दिला दीजिएगा।--आशीष भटनागरसंदेश ०१:५५, ४ अप्रैल २००९ (UTC)
- और कुछ अपनी याददाश्त का भी खयाल करें। याद दिलाने के लिए दूसरों के सेवाएँ लेना कुछ अच्छी बात नहीं।--Evian २०:४३, २९ जून २००९ (UTC)
- मेरे विचार से इसमें कोई बुरी बात भी नहीं है। जब आपने सभी वर्ष के पृष्ठ बना दिए थे, तो बता दिया होता। मैं तो प्रतिदिन सभी वर्षों को गिन नहीं सकता हूं। तब कैसे पता चलेगा। साथ ही मुझे अन्य काम भी करने होते हैं विकिपीडिया पर। तब यदि आप बता देते कि मैंने पूरे वर्ष बना दिये हैं, तो इसमें गलत क्या होता। हां ०ई से ९९९ ई. तक के व ईसा पूर्व के वर्ष भी बन पाएं तो मेहरबानी होगी।इनके लिए १ ई.पू., १००० ई.पू. जैसे बना सकते हैं। इच्छा हो एवं समय मिले तो गौर करें।--आशीष भटनागर वार्ता १८:१३, ७ जुलाई २००९ (UTC)
चित्र:Kamilbulke yeast.jpg पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ चित्र:Kamilbulke yeast.jpg को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड फ़1 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।
इसमें वे सभी फाइलें आती हैं जिनमें अपलोड होने से दो सप्ताह के बाद तक भी कोई लाइसेंस नहीं दिया गया है। ऐसा होने पर यदि फ़ाइल पुरानी होने के कारण सार्वजनिक क्षेत्र(पब्लिक डोमेन) में नहीं होगी, तो उसे शीघ्र हटा दिया जाएगा।
ध्यान रखें कि विकिपीडिया पर केवल मुक्त फ़ाइलें ही रखी जा सकती हैं। यह फ़ाइल तभी रखी जा सकती है यदि इसका कॉपीराइट धारक इसे किसी मुक्त लाइसेंस के अंतर्गत विमोचित करे। यदि ऐसा न हो तो इसे विकिपीडिया पर नहीं रखा जा सकता। यदि इस फ़ाइल के कॉपीराइट की जानकारी आपको नहीं है तो आप चौपाल पर सहायता माँग सकते हैं। सहायता माँगते समय कृपया इसका स्रोत (जहाँ से आपको यह फ़ाइल मिली) अवश्य बताएँ। यदि आपको इसके कॉपीराइट की जानकारी है तो कृपया श्रेणी:कॉपीराइट साँचे में से कोई उपयुक्त साँचा फ़ाइल पर लगा दें।
यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।