छो Link Spamming/Promotional Links/Self Published Links
टैग: वापस लिया
 
पंक्ति 2:
== भौगोलिक स्थिति ==
यह गाँव {{Coord|27.3916|N|74.772|E}} पर स्थित है।
 
[https://bharatinindia.in/indian-village/]{{सुपर विलेज ऑफ़ इंडिया - छोटी बेरी}}
 
Indian village series में हम आज जा रहे है राजस्थान के छोटे से पर खूबसूरत गांव छोटी बेरी .[[बेरी खुर्द|''Chhoti Beri'']] , कहने को तो छोटा सा गांव है परन्तु ये एक ऐसा आदर्श गांव है जिसका सपना हर कोई भारतवासी देखता होगा . सोचो एक गांव जहा की 95 प्रतिशत आबादी शिक्षित है , सबके पास अपने पक्के घर है , जहाँ शराब पान मसाला सिगरेट आदि कोई भी नशे की दुकान नहीं है .सोच कर विश्वास करना जरा मुश्किल है . चलिए फिर आज हम सैर करेंगे छोटी बेरी गांव की .
 
एक ऐसा गांव जिसकी कल्पना हर कोई करता होगा . एक ऐसा गांव जो लगभग नशामुक्त है , जहा पक्की सड़कें ,नालियां और पीने के साफ़ पानी की समुचित व्यवस्था है . एक ऐसा गांव जहां के लगभग हर दूसरे घर से कोई न कोई सरकारी नौकरी में है ,जहां बड़े बड़े अफसर है ,जहां सैनिक अधिकारी से लेकर बड़े पुलिस अधिकारी है .बड़े और पक्के घर और उनके सामने कड़ी बड़ी गाड़ियां . ऐसी खासियतों वाला गांव है छोटी बेरी  . Villages of India की हमारी लिस्ट का ये एक ऐसा गांव है जहां हर कोई रहना चाहेगा .
 
राजस्थान के नागौर जिले में स्तिथ डीडवाना तहसील के अंतर्गत ये गांव आता है .इस गांव की कोई एक अकेली विशेषता नहीं है ये अनेक विशेषताओं से भरा हुआ गांव है . जैसा की मैंने ऊपर बताया यहाँ की 95 प्रतिशत जनता शिक्षित है ,पक्के मकानों के साथ साथ यहाँ पर सड़क और नालियों की बहुत सुन्दर व्यवस्था है . chhoti beri हमारी Villages of India series का एक ऐसा गांव है जिसे गांव नहीं जन्नत कहना ज्यादा उचित होगा और इसका प्रमाण अभी आपको मिलेगा .
 
यहाँ सभी समाज और धर्म के लोग मिलकर रहते है वैसे यहाँ पर कायमखानी लोग ज्यादा है और इसे कायमखानियों वाला गांव भी कहते है . अरब देशों में यहाँ के लोगों के 125 से ज्यादा ग्रोसर्री स्टोर्स है .सबसे बड़ी खास और अच्छी बात ये है की यहाँ के हर दूसरे घर से कोई न कोई सरकारी नौकरी में है .गांव के लोग चिकित्सा सेना से लेकर बैंक और प्रशासनिक सेवाओं तक हर जगह मिल जायेंगे . गांव की सड़कों पर घूमती बड़ी कारें और अच्छे और बड़े पककर घर यहाँ की सम्पन्नता की गवाही देते है .गांव की आबादी 10 हजार की है .
 
=== पहली मुस्लिम महिला आईपीएस असलम खान first muslim IPS of Rajasthan Aslam खान ===
राजस्थान की पहली मुस्लिम आईपीएस असलम खान इसी गांव से है . इसी गांव के निशार खान ने संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना में देखा का प्रतिनिधित्व किया था . महिला शिक्षा और उनके सशक्तिकरण का यहाँ विशेष ध्यान दिया जाता है .गांव के अबरार एक साथ तीन घोड़ों की सवारी में एक्सपर्ट है वहीँ लियाकत अली , जो की एक पुलिस अधीक्षक के पद से सेवा निवृत हुए थे , उनकी काम के प्रति निष्ठा, ईमानदारी और कर्तव्यपरायणता पुलिस महकमे में प्रसिद्धः है .
 
करीब 700 से 800 लोग ऐसे है जो की सेना में या तो कार्यरत है या सेना से रिटायर हो चुके है . सभी जाती और धर्म के लोग सौहार्दपूर्ण रूप से यहाँ रहते है . सामाजिक कुरीतियां यहाँ पर न के बराबर है . सबसे अच्छी और अनुकरणीय बात ये है की यहाँ पर पान सिगरेट की दुकान तक नहीं है . सभी गाओं के लिए ये गांव एक मिशाल बन चुका है जिसका अनुसरण किया जाना चाहिए .
 
== जनसांख्यिकी ==