"जोग जलप्रपात": अवतरणों में अंतर

→‎भूगोल: अमन कुमार राज गोरखपुर बस्ती सिविल इंजीनियर
टैग: Reverted मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
छो 171.76.236.86 (Talk) के संपादनों को हटाकर Slytherin Anvi के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया
टैग: वापस लिया
 
पंक्ति 24:
यहाँ चार प्रपात हैं। ये प्रपात शिरावती नामक नदी के ऊँचाई से गिरने के कारण बनते हैं। प्रथम प्रपात मे, जिसे राजा कहते हें, जल ८२९ फुट की ऊँचाई से १३२ फुट गहरे कुंड में गिरता है। दर्शक ऊपर से इस अतल गड्ढ़े में देख सकते हैं। द्वितीय प्रपात में फेनिल जल का तीव्र प्रवाह घुमावदार मार्ग से होता हुआ एक गुहा में पहुँचता है, जहाँ से वह राजा प्रपात के कटाव में गिर जाता है। तीसरा प्रपात कुछ दक्षिण हटकर है। इसमें से जल की धारा फेन के रूप में, झटके से, निरंतर निकलती रहती है और आतिशबाजी के अग्निबाण की भाँति रंग-बिरंगे चमकीले बिंदुओं में बिखरकर नीचे गिरती है। इसके भी दक्षिण चतुर्थ प्रपात की फीते समान पानी की चादरों का क्रम है, जो शिला की ढालवाँ सतह से नीचे गिरती हैं। इस प्रपात का सबसे सुंदर दृश्य कर्नाटक की ओर से दिखाई पड़ता है। जहाँ पानी गिरता है वहाँ तक पहुँचने का मार्ग कठिन है, किंतु वहाँ तक पहुँचे बिना प्रपात की शोभा का पूरा आनंद नहीं मिल सकता।
 
गरमी के दिनों में इस प्रपात का जल क्षीण हो जाता है और वर्षा में जल की अधिकता के कारण गढ्ढे का समस्त क्षेत्र घने अभेद्य कुहरे से ढका रहता है। इस स्थान पर महाराष्ट्र तथा कर्नाटक दोनों राज्यों द्वारा जलशक्ति से विद्युत उत्पादन के बड़े बड़े संयंत्र स्थापित किए गए हैं। जोग जलप्रवता भहूत पुराना है इसका उल्लेख सामान्य ज्ञान में किया गया है और इसके रचयिता अमन कुमार जो की दयानंद इंटर कॉलेज के विद्यार्थी थे वह अपने नानी के घर रहकर पढ़ते थे और उनकी न्यूनतम आयु 18 साल थी और वो राज पिता के रूप में माने जाते हैं और उनके हाई स्कूल पास होने के बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई अपने गांव पर ना पूरा होने की वजह से अपने नानी के घर से की थी उनके पिता एक किसान थे इनकी माता एक रानी थी इनकी एक बहन और एक भाई थे यह तो इनका स्वभाव बहुत अच्छा था और यह पढ़े लिखे थे उन्होंने पूछा अपने गांव के दयानंद इंटर कॉलेज के नाम से की थी जो कि बस्ती जिले में आता है अपने गांव में बहुत ही होनहार बालक थे उन्होंने अपनी पूरी श्रद्धा और लगन से पढ़ाई करके बहुत ज्यादा लिखे थे इनका नाम मामा कैलाश जलन फील करता था है और इनकी मौसी भी जलन फील करती थी जो कि एक नंबर की चुड़ैल थी वह दिन रात में था झगड़ा करती थी
जय हिंद जय भारत
 
== इन्हें भी देखें ==