"विकिपीडिया:चौपाल": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 95:
:मेरी कौनसी हिन्दी आपको गलत लगी । मै अपनी पोल खुलने का इन्तजार कर रहा हुँ । फिर मै आपको पूरी जानकारी देता हुं । लेकिन ये याद रहे कि आप मुझे आतंकित कर रहें हैं । जो विकि के एक उसूल का उल्ल्खंन माना जाता हैं । यक्ष प्रशन पर आते हैं पुर्णिमा को प्रशासक क्यो नही बनाया जा रहा ? --[[सदस्य:Logic|Logic]] ०८:५७, २७ अगस्त २०१० (UTC)
: अरे वाह आप पहले ही अपनी पूरी जानकारी क्यों नहीं दे देते, उसके बाद मैं आपको आपकी वास्तविक जानकारी देने का प्रयत्न करुँगा। पूर्णिमा जी को जब इस पद की आवश्यकता होंगी उन्हे प्रशासक बना दिया जायेगा। भाई प्रशासक कोई पद या तबका नहीं। बस कुछ अधिकार है जो जो केवल कुछ सदस्यों को दिये जाते है। सबसे महत्त्वपूर्ण होती है विकि की नीतियाँ जिसके आगे सबको झुकना पड़ता है। मैनें कई विकि पर काम किया है परन्तु प्रबंधक एवं प्रशासक पद को लेकर इस प्रकार की मनोवृति नहीं देखी। विकि नीतियों के अनुसार प्रशासाक एवं प्रबंधक तकनीकी कार्य एवं अन्य कार्य जैसे पृष्ठ सुरक्षित करना, हटाना, बर्बरता रोकना आदि के लिये बनाये जाते है। --<span style="background:#F0DC82; border:1px solid #FFD700;">[[चित्र:Admin logo.gif|30px|यह सदस्य हिन्दी विकिपीडीया के प्रबंधक है।]][[User:Mayur |'''<font color="#FF4500">Ma</font><font color="#008000">yur</font>''']][[सदस्य वार्ता:Mayur |<font color="#1C39BB">(Talk</font>]]•[[special:EmailUser/mayur |<font color="#1C39BB">Email)</font>]]&nbsp;</span> ११:२७, २७ अगस्त २०१० (UTC)
:भाई मेरे पुर्णिमा ने तो खुद को नामांकित भी नही किया था हां नांकित होने कए बाद स्वीकार जरूर किया था । अब हिन्दी विकि पर तो हिन्दी में विद्वानो को आने दो य अपनी टूटी फूटी हिन्दी या बोटो की सहायता से यहाँ ज्ञान भरोगे । मुझे भरोसा है कि अधिक अधिकार मिलने के बार पूर्णिमा अधिक और अधिक काम करेंगी । भाई साहब ये मनोवृति नही '''अधिकार''' की बातें हैं । --[[सदस्य:Logic|Logic]] १२:२८, २७ अगस्त २०१० (UTC)
 
==sockpuppet या [[विकिपीडिया:कठपुतली|कठपुतली]]==