सिंधू
सिंधू is located in राजस्थान
सिंधू
सिंधू
राजस्थान के बीकानेर जिले के नोखा तहसील में स्थिति
सूचना
प्रांतदेश: बीकानेर ज़िला
राजस्थान
 भारत
जनसंख्या (2011): 2247
मुख्य भाषा(एँ): राजस्थानी, हिन्दी, मारवाड़ी
निर्देशांक: 27°36′N 73°25′E / 27.60°N 73.42°E / 27.60; 73.42

सिंधू भारतीय राज्य राजस्थान के बीकानेर जिले की नोखा तहसील का एक गांव है।

सिंधू गांव के लोकप्रिय व्यक्ति

सिंधू गांव के व्यक्तियों में सर्वप्रथम नाम सिंधु गांव के वर्तमान सरपंच श्रीमान लालाराम कुमावत है तथा बाद में यहां पर कुछ अन्य लोकमान्य व्यक्ति हैं जैसे किस्तुरजी महराज, हरीराम कुमावत, रणजीत सिंह इन्दा, पंडित श्रवण महाराज शास्त्री , अर्जुन पंचारिया सिंधू , विक्रम सिंह इन्दा आदि प्रमुख नाम हैं जिनकी सिंधू गांव में बहुत ख्याति है।

जनसंख्यिकी

भारत की सन् 2011 की जनगणना के अनुसार सिंधु गांव की कुल आबादी 2,247 है, जिसमें से पुरुष आबादी 1,206 है जबकि महिला आबादी 1,041 है। सिंधु गाँव की साक्षरता दर 40.41% है, जिसमें से 49.83% पुरुष और 29.49% महिलाएँ साक्षर हैं। सिंधु गाँव में लगभग 339 घर हैं।[1]

सिंधू गांव के प्रसिद्ध स्थल

सिंधू गांव का सबसे पवित्र और प्रसिद्ध स्थल में से एक है सिंधू गांव का चमत्कारी हनुमान जी का मंदिर हैं जिस कारण सिंधू गांव काफी लोकप्रिय हुआ है ।

सन्दर्भ

  1. "Sindhu Village Population - Nokha - Bikaner, Rajasthan". www.census2011.co.in. अभिगमन तिथि 2024-10-29.

बाहरी कड़ियाँ