विश्व तमिल सम्मेलन (तमिल: உலகத் தமிழ் மாநாடு) समय समय पर होने वाले राजनयिक सम्मेलनों की एक शृंखला है, जिसमें तमिल भाषा, तथा विश्व भर के तमिल जनों की सामाजिक संवृद्धि पर विचारविमर्श किया जाता है। प्रत्येक सम्मेलन में संसार भर के हजारों तमिल राजनयिक भाग लेते हैं। यह सम्मेलन भारत के विभिन्न शहरों, तथा विश्व के पर्याप्त तमिल जनसंख्या वाले शहरों में आयोजित किया जाता है।

चित्र:Worldtamilconference2010 Logo 01.jpg
२०१० में हुए सम्मेलन का लोगो

सम्पन्न हुए सम्मेलनों की सूची

संपादित करें

अब तक हुए विश्व तमिल सम्मेलनों की सूची निम्नवत् है:[1].

# आधिकारिक नाम मेजबान शहर मेजबान देश वर्ष द्वारा आयोजित
१ला विश्व तमिल सम्मेलन क्वालालंपुर मलेशिया १९६६
२रा विश्व तमिल सम्मेलन चेन्नई भारत १९६८ सी. एन. अन्नादुरई
३रा विश्व तमिल सम्मेलन पेरिस फ्रांस १९७०
४था विश्व तमिल सम्मेलन जाफना श्रीलंका १९७४
५वाँ विश्व तमिल सम्मेलन मदुरई भारत १९८१ एम. जी. रामचन्द्रन्
६ठा विश्व तमिल सम्मेलन क्वालालंपुर मलेशिया १९८७
७वाँ विश्व तमिल सम्मेलन पोर्ट लुइस मॉरीशस १९८९
८वाँ विश्व तमिल सम्मेलन तंजावुर भारत १९९५ जे. जयललिता
९वाँ विश्व तमिल सम्मेलन कोयम्बटूर भारत २०१० एम. करुणानिधि
  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 9 मार्च 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 जून 2020.