विश्व मृदा दिवस Archived 2022-12-05 at the वेबैक मशीन संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर वर्ष 5 दिसंबर को मनाया जाता है। दिसंबर 2013 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 68वीं सामान्य सभा की बैठक में पारित संकल्प के द्वारा 5 दिसंबर को विश्व मृदा दिवस मनाने का संकल्प लिया गया था।[1]

विश्व मृदा दिवस का उद्देश्य खाद्य सुरक्षा, कृषि के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन के शमन, गरीबी उन्मूलन और सतत विकास के लिए मिट्टी के महत्व के बारे में दुनिया भर में जागरूकता बढ़ाना है।[2]

  1. Lindbo, David. "The International Year of Soils". Soil Science Society of America. अभिगमन तिथि 15 May 2014.
  2. "World Soil Day 2020: 5 दिसबंर को मनाया जाता है विश्व मृदा दिवस, जानें क्या है इसका इतिहास ?". NDTVIndia. अभिगमन तिथि 2021-12-05.