वीरेंद्र कुमार खटीक

भारतीय राजनीतिज्ञ
(वीरेंद्र कुमार से अनुप्रेषित)

डॉ॰ वीरेंद्र कुमार खटीक एक भारतीय राजनीतिज्ञ तथा वर्तमान भारत की सत्रहवीं लोक सभा के सांसद हैं। २०१९ के चुनावों में वे मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से निर्वाचित हुए। वे भारतीय जनता पार्टी संबद्ध हैं।[1] [2] मोदी जी की सरकार मैं राज्यमंत्री बने 2-9-17 को ,राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी ने शपथ दिलाई, 6 बार सांसद रह चुके डॉ॰ वीरेंद्र जी को अपनी जनता चौपाल के लिये कार्य कुशलता के लिये जाना जाता है। डॉ॰ वीरेंद्र खटीक का इस बार भी जीतना तय माना जा रहा है।

डॉ॰ वीरेंद्र कुमार खटीक
सांसद टीकमगढ़ लोकसभा

केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री, भारत सरकार
पद बहाल
3 सितम्बर 2017 – 24 मई 2019

केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलात राज्यमंत्री, भारत सरकार
पद बहाल
3 सितम्बर 2017 – 24 मई 2019

पदस्थ
कार्यालय ग्रहण 
2014
चुनाव-क्षेत्र टीकमगढ़

जन्म 27 फ़रवरी 1954 (1954-02-27) (आयु 70)
सागर, मध्य प्रदेश, भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
जीवन संगी कमल वीरेंद्र
बच्चे 1 पुत्र व 3 पुत्रियां
शैक्षिक सम्बद्धता डॉ॰ हरिसिंह गौड़ विश्वविद्यालय, सागर, मध्य प्रदेश
धर्म हिन्दू

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें
  1. "भारतीय चुनाव आयोग की अधिसूचना, नई दिल्ली" (PDF). मूल से 30 जून 2014 को पुरालेखित (PDF). अभिगमन तिथि 9 जून 2019.
  2. "Constituencywise-All Candidates". मूल से 18 मई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 17 मई 2014.