वृहत् अवसादी मनोविक्षिप्ति

वृहत् अवसादी मनोविक्षिप्ति या वृहत् अवसादी रोग (Major depressive disorder (MDD)) एक मानसिक रोग है जिसमें बहुत अधिक अवसाद होता है जिससे व्यक्ति के आत्म सम्मान में कमी आती है और वह सामान्य रुचि की गतिविधियों में भी आनन्द नहीं आता। यह सामान्य अवसाद से अलग है और इसमें व्यक्ति एक प्रकार से अक्षम बनाने वाला मनोरोग है जो व्यक्ति के परिवार, कार्य, स्कूल, सोने एवं खाने की आदतों तथा सामान्य स्वास्थ्य को बुरी तरह प्रभावित करता है। इससे ग्रस्त बहुत से लोग आत्महत्या कर लेते हैं।

वृहत् अवसादी रोग (MDD)
वर्गीकरण एवं बाह्य साधन
Vincent van Gogh's 1890 painting
Sorrowing old man ('At Eternity's Gate')
आईसीडी-१० F32., F33.
आईसीडी- 296
ओएमआईएम 608516
डिज़ीज़-डीबी 3589
मेडलाइन प्लस 003213
ईमेडिसिन med/532 
एम.ईएसएच D003865

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें