विश्व बैंक के अनुसंधान के अनुसार शासन के छः सूचक हैं-

चित्र:Mapcc08.png
2008 में विभिन्न देशों का भ्रष्टाचार नियंत्रण का मापांक
गहरा हरा : (90 से 100 परसेंटाइल), हल्का हरा : (75 से 90 परसेंटाइल), पीला : (50 से 75 परसेंटाइल), नारंगी (25 से 50 परसेंटाइल), गुलाबी (10 से 25 परसेंटाइल) तथा लाल (शून्य से 10 परसेंटाइल)

इन छः मापदण्डों के आधार पर विश्व के २०० से अधिक देशों के शासन की गुणवत्ता का स्तर मापा जाता है और २००२ के बाद प्रतिवर्ष सबके सामने प्रस्तुत किया जाता है।