शमिता शेट्टी

भारतीय अभिनेत्री

शमिता शेट्टी (जन्म:2 फ़रवरी 1979) भारतीय सिनेमा की अभिनेत्री, मॉडल और इंटीरियर डिजाइनर हैं।[2] वो बॉलीवुड की अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन है।

शमिता शेट्टी
Shamita Shetty graces the red carpet of Lakme Fashion Week 2018 (08) (cropped).jpg
शमिता शेट्टी ग्रांड हयात मुम्बई में
जन्म 2 फ़रवरी 1979 (1979-02-02) (आयु 44)[1]
मंगलोर, कर्नाटक, भारत
व्यवसाय अभिनेत्री, मॉडल
और इंटीरियर डिजाइनर
कार्यकाल 2000–2011
जीवनसाथी कोई नहीं

कैरियरसंपादित करें

शमिता की पहली फ़िल्म यश राज फ़िल्म्स की आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित मोहब्बतें थी। उनके किरदार इशिका के लिए उन्हें अपनी सहकर्मी किम शर्मा और प्रीति झंगियानी को आईफा का बेस्ट डेब्यू पुरस्कार मिला था। मेरे यार की शादी है और साथिया में उनके आइटम नम्बर की तारीफ़ हुई थी। ज़हर और फरेब उनकी कुछ और फ़िल्में है। बिग बॉस 3 में वो प्रतिभागी थी।[1][3]

प्रमुख फिल्मेंसंपादित करें

वर्ष फ़िल्म चरित्र टिप्पणी
2000 मोहब्बतें

पुरस्कार एवं नामंकनसंपादित करें

इन्हें भी देखेंसंपादित करें

सन्दर्भसंपादित करें

  1. "B'SPECIAL: शमिता शेट्टी ने बॉलीवुड में बोल्ड इमेज से बनाई पहचान". पंजाब केसरी. 2 फ़रवरी 2015. अभिगमन तिथि 16 मार्च 2015.[मृत कड़ियाँ]
  2. "Khatron Ke Khiladi 9's Shamita Shetty flaunts her svelte figure in a swimwear by the pool". मूल से 12 अगस्त 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 12 अगस्त 2018.
  3. "उदय चोपड़ा- शमिता शेट्टी". अमर उजाला. 7 नवंबर 2012. मूल से 5 मार्च 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 16 मार्च 2015.

बाहरी कड़ियाँसंपादित करें