शांतिवाद (Pacifism) वह दर्शन है जो युद्ध एवं हिंसा का विरोध करती है। भारतीय धर्मों (हिन्दू, बौद्ध धर्म, जैन धर्म) में 'अहिंसा' का जो दर्शन है वही शान्तिवाद है। आधुनिक युग में फ्रांस के एमाइल अर्नाद (Émile Arnaud (1864–1921)) ने १९०१ में सबसे पहले यह शब्द उछाला था।

इन्हें भी देखें संपादित करें