शासकीय जमुना प्रसाद वर्मा स्नातकोत्तर कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, बिलासपुर

शासकीय जमुना प्रसाद वर्मा स्नातकोत्तर कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, बिलासपुर एक सार्वजनिक महाविद्यालय (कॉलेज) है जो कि छत्तीसगढ के प्राचीनतम् एवं महत्वपूर्ण महाविद्यालयों में से एक है और बिलासपुर शहर में स्थित है । यह महाविद्यालय (कॉलेज) विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अधिनियम 1956 की धारा 2 (एफ) और 12-बी के तहत पंजीकृत है | शासकीय  स्नातकोत्तर महाविद्यालय , बिलासपुर (पूर्व नाम) 1986 में अस्तित्व में आया।  छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता श्री जमुना प्रसाद वर्मा जी के सम्मान में महाविद्यालय के नाम में जमुना प्रसाद वर्मा (जे.पी. वर्मा) जोड़ा गया ।  वर्तमान में यह अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय , बिलासपुर, छत्तीसगढ़ से संबद्ध है। यह महाविद्यालय राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा मान्यता प्राप्त है, महाविद्यालय में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एन.सी.सी.)[1], राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.)[2] एवं रेडक्रास[3] की सशक्त इकाईयां कार्यरत है ।

शासकीय जमुना प्रसाद वर्मा स्नातकोत्तर कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय

स्थापना:1986
प्रकार:सार्वजनिक
संबद्ध:अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय
प्रधानाचार्य:प्रोफेसर एस. एल. निराला
स्थिति:बिलासपुर, छत्तीसगढ़, भारत
(22°04′34″N 82°08′16″E / 22.0762498°N 82.1378881°E / 22.0762498; 82.1378881निर्देशांक: 22°04′34″N 82°08′16″E / 22.0762498°N 82.1378881°E / 22.0762498; 82.1378881)
परिसर:शहरी
पूर्व नाम:एस.बी.आर. महाविद्यालय
संबद्ध:राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC)
जालस्थल:gjpvpgc.in

सन् 1944 में महाकौशल शिक्षण समिति द्वारा एस.बी.आर. महाविद्यालय के रूप में इसकी स्थापना की गई थी। सन् 1972 में मध्यप्रदेश शासन द्वारा इसे अधिकृत किया गया और सन् 1985 में विज्ञान संकाय को पृथक कर इसे शासकीय कला और वाणिज्य महाविद्यालय के रूप में स्थापित किया गया । वर्ष 2009 में छत्तीसगढ़ शासन ने इसे नया नाम शासकीय जमुना प्रसाद वर्मा स्नातकोत्तर कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय प्रदान किया । महाविद्यालय में प्रारंभ से ही कला, वाणिज्य एवं विज्ञान विषयों में स्नातक स्तर पर एवं हिन्दी, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति शास्त्र और अर्थशास्त्र विषयों में स्नातकोत्तर कक्षाएं संचालित हो रहीं है । विगत् 71 वर्षो से भी अधिक समय से यह महाविद्यालय उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है।[4]

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. "राष्ट्रीय कैडेट कोर NCC". gjpvpgc.in. अभिगमन तिथि 13 अक्टूबर 2023.
  2. "राष्ट्रीय सेवा योजना NSS". gjpvpgc.in. अभिगमन तिथि 13 अक्टूबर 2023.
  3. "रेड क्रॉस". gjpvpgc.in. अभिगमन तिथि 13 अक्टूबर 2023.
  4. "शासकीय जमुना प्रसाद वर्मा स्नातकोत्तर कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, बिलासपुर". web.archive.org. 13 अक्टूबर 2023. मूल से पुरालेखित 13 अक्तूबर 2023. अभिगमन तिथि 13 अक्टूबर 2023.सीएस1 रखरखाव: BOT: original-url status unknown (link)

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें