शीतजीवी

जीवित तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस विस्तारित अवधि से कम करने में सक्षम जीव हैं

शीतजीवी (Cryozoa, क्रायोज़ोआ) ऐसे जीव होते हैं जो लम्बे अरसे तक शून्य सेंटिग्रेड से कम तापमान में जीवित रह सकें। शुक्राणु और कई प्रकार के जीवाणु -196° सेंटिग्रेड के द्रव नाइट्रोजन द्वारा जमाए जाते हैं और गरम होने पर अक्सर जीवित रहते हैं। शीतपसंदी नामक कुछ ऐसे भी जीव हैं जो कम तापमान में केवल जीवित ही नहीं रहते बल्कि फलते-फूलते हैं और प्रजनन क्रीयाओं द्वारा फैलते भी हैं।[1]

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. "Microbiology: Principles and Explorations, 9th Edition," Jacquelyn G. Black and Laura J. Black, Wiley Global Education, 2014, ISBN 978-1-11893-475-3