शोभागपुरा (Shobhagpura) राजस्थान राज्य के उदयपुर जिला के अन्तर्गत भारत का एक ऐतिहसिक गांव है। शहर के कई नामी लोग इस क्षेत्र में निवास करते है ।

शोभागपुरा
—  गांव  —
निर्देशांक: (निर्देशांक ढूँढें)
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश  भारत
राज्य राजस्थान
सरपंच जशोदा डांगी पटेल
विधायक
जनसंख्या 4,873 (1) (2011 के अनुसार )

शिक्षण संस्थान

संपादित करें

यहां भी चुण्डावत ग्रुप द्वारा संचालित हाड़ी रानी बीएड कॉलेज है

धार्मिक स्थल

संपादित करें

गांव में 6 मुख्य मंदिर है धर्मराज जी,मामादेव जी,भेरू जी,त्रिकोणिया देवरा,खेड़ा देवा व ठाकुर जी का मंदिर ।

"निर्देशांक" - 24°36'26.1"N 73°42'32.2"E<ref> शोभागपुरा उदयपुर जिला मुख्यालय से 2 किमी और तहसील बड़गाव कार्यालय से 12 किमी दूर है।