श्येन

पक्षियों की जाती ; शिकार पक्षि

श्येन या शिकारा (Falcon) पक्षियों के फ़ैल्को वंश की सदस्य जातियों को कहते हैं। यह शिकारी पक्षी होते हैं जो अंटार्कटिका को छोड़कर विश्व के हर अन्य महाद्वीप में मिलते हैं। कुल मिलाकर इस वंश में लगभग ४० ज्ञात जातियां हैं।[1][2]

पेरेग्रिन फाल्कन (Peregrine Falcon in Hindi) जो की महाद्वीप का सबसे बड़े, लंबे, नुकीले पंखों और लंबी पूंछवाला सबसे बड़ा बाज़ हैं। इसका हिन्दी मे मीनिंग (Meaning) घुमन्तु बाज होता है

फाल्कन्स Archived 2023-03-25 at the वेबैक मशीन जो की एक शिकारी पक्षी है जिसकी लगभग 40 से अधिक प्रजाति पाई जाती है । ये पक्षी अंटार्कटिका को छोड़कर सभी महाद्वीपों पर रहते हैं, या पाये जाते है ।  वे चौड़े-खुलेऔर उचाई वाले  स्थानो मे रहना पसंद करते हैं, और उन तटों के पास पनपते हैं,

फाल्कन Archived 2023-03-25 at the वेबैक मशीन, फाल्कोनिडे परिवार के ये पक्षी शिकार करने मे सबसे आगे होते है इनके बड़े बड़े पंख जो की इन्हे बहुत तेज उड़ान करने मे मदद करते है ,इसके साथ - साथ बड़े पंजे जिसमे बड़े ही नुकीले नाखून होते है जो की शिकार करते समय इसकी मदद करते है ।  ये शिकारी पक्षी दुनिया भर मे पाये जाते है ।

ये अपने शिकार करने के लिए जाने जाते है । ये एक बार उड़ान भर के बहुत समय तक अपने शिकार के ऊपर निगरानी रखते है । और सही समय आने पर उस पर घाट लगा कर उसे अपना शिकार बनाते है ।

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. Fox, R; Lehmkuhle, S.; Westendorf, D. (1976). "Falcon visual acuity". Science. 192 (4236): 263–65. doi:10.1126/science.1257767. PMID 1257767.
  2. "The Speed of Animals" in The New Book of Knowledge. Grolier Academic Reference. 2003. p. 278. ISBN 071720538X