श्री आदि मानव एक भारतीय हास्य धारावाहिक है। जिसका प्रसारण सब टीवी पर 25 सितम्बर 2009 से शुरू हुआ। इसके 45 प्रकरण के पश्चात 10 जुलाई 2010 को यह समाप्त हुआ। इसमें मुख्य भूमिका में विशाल कोटियाँ, राजेश हिरजी और किकू शारदा हैं।[1]

श्री आदि मानव
शैलीहास्य
संगीतकारAbhijeet Hegdepatil
संगीतकारAbhijeet Hegdepatil
मूल देशभारत
मूल भाषा(एँ)हिन्दी
सीजन की सं.1
एपिसोड की सं.45
उत्पादन
कैमरा स्थापनबहू-कैमरा
मूल प्रसारण
नेटवर्कसब टीवी
प्रसारणसितम्बर 25, 2009 (2009-09-25)

यह तीन दोस्तों की कहानी है। इसमें श्री को कुछ दिखाई नहीं देता, आदि बहरा होता है और मानव कुछ बोल नहीं पाता है। यह सभी लविष नामक एक स्थान पर रहते हैं। वह पहले से ऐसे नहीं होते हैं। यह सभी दुर्घटना के कारण ऐसे हो जाते हैं। लेकिन यह हमेशा नई कार्यों के लिए तैयार होते हैं। इसके कारण कई बार भ्रम भी पैदा हो जाता है और हास्य उत्पन्न होता है।

==सन्दर्भ==kon

  1. ""Comedy capers with Shree Adi Manav"". मूल से 8 जुलाई 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 3 सितंबर 2015.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें