श्री वेंकटेश्वर स्टीम प्रेस (खेमराज श्रीकृष्णदास) भारत के सबसे पुराने प्रकाशकों में से एक हैं। इसकी स्थापना १८९३ में मुम्बई में की गयी थी। इसके संस्थापक गंगाविष्णु बजाज और खेमराज बजाज नामक दो भाई थे जो चुरु के मूल निवसी थे।