संगलदान रेल सुरंग (Sangaldan Railway Tunnel) भारत के जम्मू और कश्मीर प्रदेश के रामबन ज़िले में कटड़ा से बनिहाल की रेल लाइन में संगलदान से उत्तर में स्थित मध्य हिमालय में एक सुरंग है। रामबन के समीप स्थित इस सुरंग का निर्माण 4 दिसम्बर 2010 को पूर्ण हुआ था।[1]

संगलदान रेल सुरंग
Sangaldan Tunnel
अवलोकन
लाइनजम्मू-उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लाइन
स्थानरामबन ज़िला, जम्मू और कश्मीर, भारत
स्थितिपूर्ण
आरम्भसंगलदान
अन्तकोहिल
संचालन
स्वामीभारतीय रेल
संचालकभारतीय रेल
यातायातरेल
तकनीकी
लाइन लम्बाई7.1 कि॰मी॰ (4.4 मील)
पटरी संख्याएक पटरी
गेज1,676 mm (5 ft 6 in) (ब्रॉड गेज)
संचलन गति75 किमी/घंटा (47 मील/घंटा) तक

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. "Sangaldhan tunnel complete". Greater Kashmir. 5 December 2010. अभिगमन तिथि 18 August 2013.