संघर्ष (1968 फ़िल्म)

1968 की एच. एस. रवैल की फ़िल्म

संघर्ष 1968 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है।

संघर्ष
चित्र:संघर्ष1.jpg
संघर्ष का पोस्टर
अभिनेता दिलीप कुमार,
वैजयन्ती माला,
बलराज साहनी,
संजीव कुमार,
जयंत
प्रदर्शन तिथि(याँ) 1968
देश भारत
भाषा हिन्दी

संक्षेप संपादित करें

चरित्र संपादित करें

मुख्य कलाकार संपादित करें

दल संपादित करें

भवानी प्रसाद (जयंत) बनारस का एक बहुत बड़ा ठग है, जो एक पुजारी का वेश बनाकर रहता है। उसका पुत्र शंकर (इफ्तिकार) उसके रास्‍ते पर चलने से मना कर देता है इसलिए वो अपने पोते कुंदन (दिलीप कुमार) को अपनी विरासत देना चाहता है। जब उसका बेटा शंकर अपने बेटे कुंदन को लेने आता है तो गुस्‍से में आकर भवानी प्रसाद अपने बेटे शंकर का कत्‍ल करवा देता है उसका इल्‍जाम अपने पुश्‍तैनी दुश्‍मन उसके चचेरे भाई नौबत लाल के माथे मड़ देता है। जब नौबत लाल गंगा में नहाने जाता है और डुबकी लगाता है तब वह उसे भी मार जाता है, जिससे पारिवारिक दुश्‍मनी और भड़क जाती है। कुंदन एक संवेदनशील व्‍यक्ति के रूप में बढ़ा होता है जो अपने दादा की विरासत को आगे नहीं बढ़ाना चाहता है। नौबत लाल के बेटे गणेशीप्रसाद (बलराज साहनी) और द्वारिका (संजीव कुमार) अपने पिता का बदला लेना चाहते है और भवानी प्रसाद के वंश को खत्‍म करना चाहते है। इन सभी के बीच एक और पात्र है मुन्‍नी (वैजयन्‍ती माला) जो कुंदन की बचपन की दोस्‍त है, दुर्भाग्‍यवश कोठे वालों के हाथों पड़ जाती है और लैला-ए-आसमां के नाम से, जो किसी ओर से नहीं नवाब वाजि़द अली शाह से मिला है, मशहूर है। हालांकि गणेशीप्रसाद लैला-ए-आसमां पर मोहित होते हुए भी उसका इस्‍तेमाल कुंदन को फसाने के लिए करता है। दोनों अपने बचपन की दोस्ती को आगे बढ़ाते हैं।

संगीत संपादित करें

रोचक तथ्य संपादित करें

परिणाम संपादित करें

बौक्स ऑफिस संपादित करें

समीक्षाएँ संपादित करें

नामांकन और पुरस्कार संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें