संजय मलिक हिन्दी फिल्मों के निर्देशक[1][2] हैं। इन्हें फिल्म इंडस्ट्रीज में 25 वर्ष कार्य[3] करने का अनुभव है। इन्होंने राजस्थानी भाषा में भी फिल्में बनाई हैं, जिनमें पाणी[4] नाम की फिल्म काफी चर्चित है। फिल्म निर्देशक संजय मलिक ने[5] उर्दू लेखिका फरहाना ताज से[6] बालीवुड की बड़ी स्टार कास्ट के लिए कहानी लेखन के लिए भी अनुबंध किया है।[7] ये समाजसेवा से भी जुड़े हुए हैं और नोबल विजेता कैलाश सत्यार्थी के मिशन के सहयोगी[8] हैं। संजय मलिक निर्देशन के अलावा प्रोड्युसर भी हैं।

संजय मलिक
संजय मलिक
जन्म24 मई 1965 (1965-05-24) (आयु 58)
नगर शामली जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश, (भारत)
दूसरे नाम'मलिक'
पेशाफिल्म मेकिंग एवं निर्देशन
राष्ट्रीयताभारतीय
विधाकथा एवं पटकथा लेखन
विषयइतिहासराजनीति

संदर्भ संपादित करें

  1. "2020 में बड़ी स्टार कास्ट की संजय मलिक की फिल्म रीलिज होगी". dailyhunt.in. डेयली हंट. अभिगमन तिथि 16 दिसंबर 2019.
  2. "संजय मलिक की फिल्म रीलिज होगी". jagran.com. दैनिक जागरण. मूल से 24 दिसंबर 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 16 दिसंबर 2019.
  3. "कई फिल्मों में योगदान". imdb.com. imdb. मूल से 17 फ़रवरी 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 16 जनवरी 2003.
  4. "फिल्म पाणी का फर्स्ट लुक जारी". rajasthanicinema.com. राजस्थान सिनेमा. मूल से 24 दिसंबर 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 24 सितंबर 2018.
  5. "बालीवुड के लिए कहानी लिखेंगी फरहाना ताज". dailyhunt.in. डेयली हंट. अभिगमन तिथि 24 दिसंबर 2019.
  6. "संजय मलिक के लिए कहानी लिखेंगी फरहाना ताज". jagprerna.com. जग प्रेरणा. अभिगमन तिथि 24 दिसंबर 2019.[मृत कड़ियाँ]
  7. "संजय मलिक की फिल्म के लिए कहानी लिखेंगी फरहाना ताज". newsganj.com. न्यूजगंज. अभिगमन तिथि 24 दिसंबर 2019.
  8. "संजय मलिक व अन्य समाजसेवियों की अपील". newindiakhabar.com. न्यू इंडिया खबर. अभिगमन तिथि 3 मई 2019.