सक्ती, छत्तीसगढ़

More About District Sakti Chhattisgarh
(सक्ती, जांजगीर से अनुप्रेषित)

सक्ती (Sakti) भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के जांजगीर-चाम्पा ज़िले से पृथक होकर 75वे स्वतत्रता दिवस 15 अगस्त 2021 को जिला बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया गया, जिसे पूर्ण रूप से कार्य पूरा हो सक्ती 09 सितंबर 2022 को वैधानिक रूप से जिले की पहचान प्राप्त किया [1][2]

जिला सक्ति (District Sakti)
सक्ति नगर पालिका
Sakti
माँ बेरी वाली मंदिर
माँ बेरी वाली मंदिर
Location of जिला सक्ति (District Sakti) की स्थिति
सक्ती is located in छत्तीसगढ़
सक्ती
सक्ती
छत्तीसगढ़ में स्थिति
निर्देशांक: 22°02′N 82°58′E / 22.03°N 82.97°E / 22.03; 82.97निर्देशांक: 22°02′N 82°58′E / 22.03°N 82.97°E / 22.03; 82.97
देश भारत
प्रान्तछत्तीसगढ़
ज़िलाजांजगीर-चाम्पा ज़िला
जनसंख्या (2021)
 • कुल1,73,162
भाषा
 • प्रचलितहिन्दी, छत्तीसगढ़ी

सक्ती जिले मे 1 नगर पालिका,3 उपखंड,3 विधान सभा, 6 नगरीय निकाय और 4 विकास खंड शामिल हैं ।

सक्ती जिले मे कुल 465 गाँव हैं, जिसमे 322 ग्राम पंचायत हैं 365 पटेल है और 9 तहसील हैं ।

9 तहसील निम्न प्रकार से हैं -

  • सक्ती तहसील
  • नया बाराद्वार
  • डभरा
  • जयजयपुर
  • अडभार
  • मालखरौदा
  • हसौद
  • भोथिया
  • चंद्रपुर

सक्ती जिले के प्रमुख नदियां -

  • महानदी
  • सोन नदी
  • बोराइ नदी
  • लात नदी
  • मांड नदी

जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल -

  • चन्द्रपुर
  • तुर्री धाम
  • दमाऊ धारा
  • रेनखोल
  • बोतल्दा झरना

Website : https://sakti.biz/

इन्हें भी देखें

संपादित करें