सचिवालय इमारत, दिल्ली

सचिवालय इमारत राय़सीना की पहाड़ी, नई दिल्ली, भारत में स्थित है, यह दो इमारतों का समूह है, जो कि राजपथ के सामने स्थित है, जहाँ पर भारत सरकार के कई महत्वपूर्ण मंत्री मंडल स्थित हैं।

सचिवालय इमारत, नई दिल्ली
The Secretariat Building in New Delhi. The building on the right is the North Block and the building on the left is the South Block.
नॉर्थ ब्लॉक में मुख्य सरकारी मंत्रालय हैं।
The North Block
The South Block

निम्नलिखित मंत्रिमंडल, सचिवालय इमारत में स्थित है:


सचिवालय इमारत, दो इमारतों से मिलकर बना है: जिसको उत्तरी खन्ड और दक्शिणी खन्ड कहते हैं, दोनों इमारतें राष्ट्रपती भवन के बीचों बीच स्थित है।

  • दक्षिणी खण्ड में प्रधानमंत्री कार्यालय, रक्शा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय स्थित है

सचिवालय इमारत की रचना ब्रीटिश के प्रमुख वास्तुकारक हर्बट बेकर ने किया था। इस इमारत की रचना मुगल और राजपुताना वास्तुकला को ध्यान में रख कर किया गया था, उदाहरण के तौर पर “जाली” का प्रयोग – पत्थर के परदे की सजावट, छज्जा- इमारत के बाहर निकलते हुए पत्थर के तिरछे हिस्से जो इमारत को हिंदूस्तान की तपती गर्मी और बरसात से बचाती है, इस इमारत का एक और विशेष गुण इसकी गुँबद नुमा संरचना है जो कि छ्तरी के नाम से विख्यात है, यह भारत की एक अनुपम रचना है, जिस तरह कि प्राचीन समय में यात्रीयों को इस तरह की गुँबद, हिंदुस्तान की तपती गरमी में ठंडक प्रदान करती थी।

इन्हें भी देखिए

संपादित करें

इन्हें भी देखें

संपादित करें

बाहरी कडी

संपादित करें