सज्जन सिंह

भारतीय राजनेता


पारिवारिक पृष्ठभूमि

संपादित करें

सज्जन सिंह जी का जन्म राठौड़ो की मेड़तिया शाखा व सिन्दरली[1] ग्राम में हुआ था आपके पिता का नाम ठाकुर माधो सिंह सिन्दरली था बाद में जोधपुर दरबार द्वारा इनको सिन्दरली से देवली ग्राम की जागीर दी गयी थी


सज्जन सिंह जी सन 1972 में सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र (राजस्थान)[2] से विधायक चुने गए और बाद में 1.3.1965 तक से 31.8.1977 तक स्वतंत्र पार्टी से पाली जिले के जिला प्रमुख भी रहे।[3]

  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 11 सितंबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 30 जुलाई 2014.
  2. "संग्रहीत प्रति". मूल से 12 अगस्त 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 30 जुलाई 2014.
  3. "संग्रहीत प्रति". मूल से 7 फ़रवरी 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 7 फ़रवरी 2015.