आलोक कुमार सिंह
आलोक कुमार सिंह जनपद प्रतापगढ़ के मूल निवासी इन्होंने विगत 16 वर्षों से समाज के क्षेत्र में गरीबों वंचितों और असहाय लोगों की सेवा के लिए अपना सब कुछ त्याग कर निरंतर सेवा करते रहते हैं, इन्होंने 16 वर्ष पहले #कपड़ा बैंक# की स्थापना की जिसके माध्यम से आप तक इन्होंने 9 लाख से अधिक लोगों को वस्त्र प्रदान किए हैं और इनका उद्देश्य सबको कपड़ा सबको सम्मान है इनका मानना है कि रोटी कपड़ा और मकान में से सबसे मूलभूत वस्तु कपड़ा है जो व्यक्ति की गरिमा को बढ़ाता है ऐसे में उनके सम्मान को बनाए रखना ही इनका उद्देश्य है यह प्रतिदिन जनपद प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के साथ ही सुल्तानपुर प्रयागराज सोनभद्र चंदौली मिर्जापुर बरेली रायबरेली उन्नाव कानपुर एटा इटावा सहित तमाम जिलों में जरूरतमंदों को वस्त्र प्रदान करते हैं उनके पास आप भी अगर आप वस्त्र प्रदान करना चाहते हैं तो उनके पास इनसे संपर्क कर अपने कपड़े इनके पास पहुंच कर जरूरतमंदों तक उन कपड़ों की पहुंच बना सकते हैं इनका फोन नंबर phone number 7007928766
साथ ही इन्होंने पुस्तक बैंक की स्थापना की है जिसमें उनके द्वारा प्रतिवर्ष हजारों बच्चों को निशुल्क पुस्तक के प्रदान की जाती है इनके द्वारा अब तक 40000 से अधिक बच्चों को निशुल्क पुस्तक के प्रदान कर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जा चुका है और जो समाज से वंचित बच्चे हैं उनको भी शिक्षित करने का संकल्प इन्होंने लिया है इसको यह निरंतर पूरा करते हैं Phone number 7007928766
इसके साथ ही इन्होंने जरूरतमंदों के लिए अपनों की रसोई की शुरुआत की जो सड़कों पर बेसहारा लोग हैं मानसिक रूप से अस्वस्थ है उन्हें प्रतिदिन भोजन प्रदान करना इनकार संकल्प है इनका संकल्प बहुत ही अच्छा है इन्होंने या बीड़ा उठाया है कि कोई भी व्यक्ति भूख नहीं रहेगा इन्होंने अपनों की रसोई के माध्यम से जनपद प्रतापगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले ऐसे लोग जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है या परिवार द्वारा त्याग दिए गए हैं उन्हें प्रतिदिन भोजन प्रदान किया जाता इन्होंने प्रतिदिन 100 से अधिक लोगों को भोजन प्रदान करने का संकल्प लिया है जो विगत कई वर्षों से संचालित है अगर आप चाहते हैं उनकी सहायता करना तो इनसे संपर्क कर लोगों के भोजन प्रदान करने में सहायता कर सकते हैं इनका फोन नंबर है 7007928766
Smile bank इस्माइल बैंक एक ऐसा उद्देश्य है जिसमें इन्होंने यह संकल्प लिया है इस समाज से वंचित लोगों को विशेष कर जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है उन्हें प्रतिदिन नहलाना धुलना स्वच्छ रखना खाना खिलाना सही तमाम ऐसे कार्य करना जिससे उन्हें खुशी प्राप्त हो और उन्हें या ना महसूस हो कि वह समाज से अलग-अलग है इनका संकल्प बहुत ही कठिन है जिसको यह निरंतर पूरा करते हैं उनकी सहायता करने के लिए अगर आप चाहे तो इन्हें गूगल पे जी पे जैसे तमाम माध्यमों से आर्थिक रूप से सहयोग कर सकते हैं जिससे अधिक से अधिक लोगों तक उनकी पहुंच जो वास्तव में जरूर बंद है बनी रह सके इनका फोन नंबर है 7007928766
Kapda bank Gay Ghat Road Dahilamau Pratapgarh Uttar Pradesh Pin coad 230001