== परिचय == 1961 में जिला बुलंदशहर के एक गांव में जन्मे ओमप्रकाश कश्यप ने दर्शनशास्त्र में परास्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की- खुद को अभिव्यक्त करने की आरंभिक खोज में उन्हॊंने पहला उपन्य़ास मात्र सतरह वर्ष की अवस्था में लिखा। हालांकि वह बचकाना प्रयास सिद्ध हूआ। जिसे बाद में रद्दी की टोकरी के हवाले करना पड़ा। आजीविका ने उन्हें गाजियाबाद, दिल्ली, गाजियाबाद का अथक यात्री बनाया तो शब्दों के साथ बनी आरंभिक दोस्ती उन्हें निरंतर ऊर्जावान बनाए हुए है। वह न तो उन्हें कभी अकेला पड़ने देती है न बोर ही होने देती है। उन्होंने कविताओं के क्षेत्र में कुछ दिन पांव जमाने की कोशिश जरूर की, मगर टिक न पाए। आजकल भी लगातार लिखे जा रहे, पूरी प्रतिबद्धता और संकल्पनिष्ठा के साथ।

प्रकाशित पुस्तकें

उपन्यास :

संपादित करें

ढाई कदम, जहरबाद, विजयपथ,जुग-जुग जीबो भ्रष्टाचार, दंश, मिश्री का पहाड़.

कहानी संग्रह

संपादित करें

सोन मछली और हरी सीप, कहानी वाले बाबा, नन्ही का बटुआ, फरिश्ते।

स्वयंवर में लडकी, पुल कहां नहीं है, उत्सर्ग, महाबलिदान

जननायक डा भीमराव आंबेडकर

आइंसटाइन और आपेक्षिकता का सिदांत

सहकारिता

संपादित करें

सहकारिता आंदोलन : उदभव एवं विकास (दो खंड में ८५० पृष्ट)

बालसाहित्य

संपादित करें

एक दर्जन पुस्तकें

लघुकथा संकलन

संपादित करें

पगडंडियां