डेकवा गाँव सवाई माधौपुर
डेकवा गाँव सवाई माधौपुर 10 फ़रवरी 2016 से सदस्य हैं
डेकवा गाँव सवाई माधोपुर जिले की चौथ का बरवाड़ा पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाला मीणा समाज का मुख्य गाँव है । इस गाँव का तहसील चौथ का बरवाडा एवं विधान सभा क्षेत्र सवाई माधोपुर लगता है ।[1] डेकवा गांव आस पास के गाँवो में मीणाओ का सबसे बड़ा गांव हैं। इस गाँव में नयागांव के बालाजी का प्रसिद्ध मन्दिर हैं। यहाँ प्रतिवर्ष नवरात्रा की अष्टमी को विशाल मेला लगता है