त्रिदीव मुखर्जी
त्रिदीव मुखर्जी 20 जुलाई 2011 से सदस्य हैं
नमस्कार! मेरा नाम त्रिदीव मुखर्जी है। मैं असम,भारतमें रहता हूं। मुझे विकिपीडिया में योगदान करना बहुत पसंद है। मैं हिन्दी विकिपीडिया का सदस्य हूं और आगे भी रहूँगा। मैंने विकिपीडिया में बहुत सारे योगदान और सम्पादन किया है। विकिपीडिया हिन्दी भाषा के प्रचार में बहुत महत्त्वपूर्ण है। हिन्दी हमारा राष्ट्रभाषा है और हमें इसके प्रगति के लिए मदद करनी चाहिए।
मेरा वर्तमान शहर बोंगाईगांव है और मेरा घृहनगर कोलकाता है। मेरी ईमेल पता- tridibmj@gmail.com