जानते हैं पंडित उपदेश मिश्रा के बारे में.

पंडित उपदेश मिश्रा पिताजी का नाम श्री सुभाष चंद्र मिश्रा माताजी श्रीमती मालती मिश्रा दो भाई ज्ञानेश मिश्रा रत्नेश मिश्रा आपका जन्म सन 1992 में जिला लखीमपुर खीरी के गांव भीखमपुर ननिहाल में हुआ 2006 में हाईस्कूल किया 2008 में इंटर 2011 में ग्रेजुएशन और उसके बाद प्राइवेट जॉब करना शुरू कर दिया 2016 में आपकी शादी हुई एक छोटी सी बच्ची भी है पत्नी का नाम गौरी बच्ची का नाम साक्षी है।। गांव खिरिया पोस्ट अनंगपुर ब्लाक भरखनी तहसील शाहाबाद जिला हरदोई उत्तर प्रदेश के निवासी है इनके पिताजी मध्यम वर्ग के किसान व्यक्ति है यह बचपन से ही गांव में रहता है और आपकी प्राथमिक शिक्षा गांव के ही प्राइमरी विद्यालय से शुरू हुई और ग्रेजुएशन बद्री विशाल डिग्री कॉलेज फर्रुखाबाद से किया आपका सपना था सेना में जाने का लेकिन सपना पूरा नहीं हो सका इसके बाद आपने प्राइवेट कंपनी में काम करना शुरू कर दिया फर्स्ट जॉब आपने दिल्ली में की थी उसके बाद बरेली नोएडा लखनऊ कई जगह काम किया आप लगातार राजनीतिक पार्टियों से भी संपर्क में रहते हैं राजनीति में आपको बहुत लगाव है वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के मेंबर भी है आपका गांव पिछड़े क्षेत्र में पड़ता है इसलिए गांव के आसपास क्षेत्र का विकास नहीं हो पा रहा बहुत ही पिछड़े क्षेत्र से है, जिला हरदोई बड़ा होने के कारण क्षेत्र के नेता लोग सरकारें ध्यान नहीं देती हैं इसीलिए हम लोग पिछड़े रहते हैं आपका प्रयास रहेगा कि इस पिछड़े क्षेत्र को अग्रणी बनाया जा सके. धन्यवाद🙏

व्यवसाय प्राइवेट कंपनी में कार्यरत गाँव खिरिया सुल्तानपुर जिला हरदोई

 उत्तर प्रदेश।