पद्मसंभव श्रीवास्तव
पद्मसंभव श्रीवास्तव 1 दिसम्बर 2011 से सदस्य हैं
परिचय=
संपादित करेंपत्रकारिता और छायांकन में रूचि। नैदानिक मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर और इस विषय में कई मनोविकारों के सन्दर्भ में प्रयोगात्मक शोध अध्ययन। मादकद्रव्य व्यसन के क्षेत्र में मनोपचार और पुनर्वास में प्रवीणता और प्रक्षिक्षण प्राप्त । रचनात्मक लेखन और छायांकन में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ: आकाशवाणी, पटना केंद्र द्वारा छायांकन , कथा साहित्य , प्रसारणयोग्य नाट्यलेखन,एवं वार्तायें प्रसारित । 'स्वतंत्र भारत' हिंदी दैनिक समाचार में वरीय फीचर संपादक के रूप में कार्य अनुभव। सभी प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में खोजपूर्ण समाचारकथाओं का आवरण प्रकाशन । सम्प्रति,स्वतंत्र रूप में विभिन्न कार्यक्रम निर्माताओं के साथ टीवी पटकथा लेखन और मनोपरामर्श सेवा में कार्यरत ।