पुरोहित बालूसिंह
पुरोहित बालूसिंह 9 जून 2020 से सदस्य हैं
| ||
| ||
| ||
| ||
| ||
नमस्कार ! मैं पुरोहित बालूसिंह हिन्दी विकिपीडिया पर नवीन घटित जानकारी से सबंधित तथ्यों पर मेरी पैनी नजर रहती है मैं पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले का मूल निवासी हूँ। मैं चाहता हूँ कि हिन्दी विकिपीडिया काफी आगे बढ़े और मैं इसमें अपना योगदान दे पाऊँ। मैं समाज सेवा, लेखन तथा शिक्षा को काफी पसंद करता हूँ। इस प्रकार मैं अब विकीपीडिया के हिंदी संस्करण में अपना योगदान देना चाहता हूं । मुझे हिन्दी/देवनागरी विकिपीडिया में योगदान देने में बड़ा आनन्द आता है। मैं अनुवाद करने के बजाए हिन्दी के मौलिक लेख लिखता हूँ । हिन्दी/देवनागरी भाषा बहुत महान है इसलिए मुझे हिन्दी भाषा पर अभिमान है ।