मेरा नाम प्रसाद अनंत साखरकर है । मुझे भारतीय भाषाओं से प्रेम है । यूनीकोड़ का प्रचार ही भारतीय भाषाओं का उपयोग बढ़ा सकता है । मैं अपने निजी समय में हमेशा इस विषय में कुछ न कुछ करता रहता हूं । फिलहाल मेरी कंपनी में हिंदी के प्रचार प्रसार के काम में मै लगा रहता हूं ।

अलग अलग कार्यालयों में हिंदी कार्यशालाओं के जरिए मैं कार्मिकों को "कम्प्यूटर पर हिंदी" इस विषय पर प्रशिक्षण देता हूं । इस विकिपीडिया के जरिए मैं अलग अलग उपलब्धियां सभी के लिए संजोना चाहता हूं ।

मेरे इंस्क्रिप्ट में पहले अक्षर
प्रसाद अनंत साखरकर, on दिसम्बर 21st, 2006 at 4:28 am Said:

में तो इस वेब साईट को देखकर धन्‍य हो गया । सभी संतों को मेरा नमस्‍कार । आप सभी लोगों की बातचीत पढ़कर मै अपने कम्‍प्‍यूटर को हिंदी में काम करने योग्‍य बना पाया ।

इंटरनेट पर हिंदी में इतना कुछ हो सकता है इसकी मुझे जानकारी ही नहीं थी । युनीकोड को धन्‍यवाद । आप लोगों से संपर्क और प्‍यार बढता ही रहेगा ।

प्रसाद अनंत साखरकर, on दिसम्बर 21st, 2006 at 5:12 am Said:

जी मुझे कुंजीपटल के बदलाव की वजह से जुडे हुए अक्षर टाइप करने नहीं आते थे । दुवि‍धा हल हो चुकी है ।

जल्द ही इनसिक्रीप्ट पे महारत हासिल करके आप पुण्यजनों के साथ जुड जाऊंगा ।

प्रसाद अनंत साखरकर, on दिसम्बर 21st, 2006 at 5:31 am Said:

राजीव जी,

मै भी पुराने हिंदी टंकण पर ही प्रशिक्षित हुआ हूं । इनस्क्रिप्ट कि बोर्ड तो भविष्य की कुंजी है । इसकी विशेषता यह है की सभी भारतीय भाषाओं के लिए यही कि बोर्ड इस्तेमाल होगा ।

लिनक्स, जावा में भी इनस्क्रिप्ट कि बोर्ड को इस्तेमाल किया जा सकता है ।

इसे सिखने के लिए टयूटर भी उपलब्ध है । भारत सरकार की हिंदी के प्रचार के लिए विशेष वेबसाईट

सभी भारतीय भाषा हमारी अपनी है । यदि हमें थोडा प्रयास करना भी पड़े तो हमें करना चाहिए ।

प्रसाद.साखरकर १४:३१, ४ अगस्त २००७ (UTC)