मनोज कुमार प्रजापति एक जानेमाने समाज सेवी है। इनका चयन 2011 में पुलिस सेवा में हुआ, एवं 2014 तक उन्होंने अपना योगदान समाजसेवा में दिया। उसके बाद उनका चयन सहायक ग्रेड 3 के पद पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा छतरपुर में हुआ श्री प्रजापति बहुत अच्छे निबंध लेखक भी रहे है।