उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के अन्तर्गत विकास खंड गौरा की एक छोटा सा गांव खाखापुर है। इस गांव के एक किसान परिवार के घर में रमेश पाण्डेय का जन्म 15 जुलाई 1974 में हुआ। रमेश पाण्डेय के पिता विजयकांत पाण्डेय की पृष्ठभूमि किसान की ही रही। रमेश पाण्डेय अपनी पिता की दूसरी संतान है। वह नौ भाई और एक बहन हैं। गांव के ही प्राथमिक पाठशाला में प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद हाईस्कूल तक की शिक्षा उन्होंने राजकीय इंटर कालेज शेखूपुर से प्राप्त की। इंटरमीडिएट की शिक्षा इलाहाबाद जिले के फूलपुर तहसील में स्थित विजय लक्ष्मी पंडित इंटर कालेज से प्राप्त की। स्नातक की शिक्षा प्रतापगढ़ के राजा प्रताप बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय से प्राप्त की। यहां से उन्होंने गणित विषय से बीएससी की शिक्षा प्राप्त की। इसके उपरान्त कानपुर विश्वविद्यालय से गणित विषय में एमएससी की डिग्री हासिल की। संपादित करें

माता का नाम- निर्मला पाण्डेय भाई--विमलेश पाण्डेय, अखिलेश पाण्डेय, मिथिलेश पाण्डेय, सुरेश पाण्डेय, उमेश पाण्डेय, अविनाश पाण्डेय, गिरीश पाण्डेय, मनीष पाण्डेय। बहन--साधना देवी

==== रमेश पाण्डेय ने वर्ष 1998 में पत्रकारिता प्रारंभ की। प्रारंभ में उन्होंने हिन्दुस्तान समाचार पत्र में प्रतापगढ़ जिले में सहायक ब्यूरो के रुप में कार्य करना शुरू किया। कार्य में दक्षता के चलते कुछ ही वर्ष में वह प्रतापगढ़ में ही हिन्दुस्तान समाचार पत्र के ब्यूरो इंचार्ज के रुप में नियुक्त कर दिये गए। आठ वर्ष तक हिन्दुस्तान में ब्यूरो पद पर रहकर उन्होंने समाज की विसंगतियों पर कई खबरे प्रकाशित कीं। वर्ष 2012 में उन्होंने हिन्दुस्तान समाचार पत्र से त्यागपत्र दे दिया और उत्तर प्रदेश विधान सभा के चुनाव में रानीगंज विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू की। इस दौरान रानीगंज के तत्कालीन विधायक राम शिरोमणि शुक्ल ने किसानों की तकरीबन 40 बीघा से अधिक भूमि पर जबरिया कब्जा कर रखा था, जिसके विरोध में रमेश पाण्डेय ने जन संघर्ष समिति का गठन कर आन्दोलन चलाया और किसानों को उनकी भूमि पर हक दिलाया। विधान सभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में चुनाव लड़े, पर अपेक्षित सफलता नहीं मिली। इसके बाद वह डेली न्यूज एक्टिविस्ट समाचार पत्र में फिर पत्रकारिता की मुख्य धारा में लौट आए। एक साल तक काम करने के बाद वह लखनऊ में हिन्दुस्तान समाचार पत्र में सब एडिटर के रुप में नियुक्त हो गए। यहां के बाद वह लखनऊ से प्रकाशित राष्ट्रीय स्वरुप समाचार पत्र में न्यूज एडिटर के रुप मे नियुक्त हुए। 2014 तक लखनऊ में राष्ट्रीय स्वरूप में वरिष्ठ उप संपादक के रूप में कार्य करने के उपरांत वह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आ गए और यहां के प्रतिष्ठित समाचार पत्र हिंदी दैनिक अमन पथ में वरिष्ठ उप संपादक के रूप में कार्य करने लगे। यहां उनकी कार्य निष्ठा को देखते हुए हिंदी दैनिक अमन पथ के प्रबंधन ने रमेश पांडेय को स्थानीय संपादक के पद की जिम्मेदारी सौंप दी। 2018 अमन पथ के साथ ही हिंदी दैनिक दबंग दुनिया में रायपुर संस्करण के स्थानीय संपादक के रूप में कार्य करने के लिए नियुक्त हुए। यहां वह अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।