सिंधु घाटी क्षेत्र मे जब अरबी लोग आए होंगे तब उन्होंने सिन्धु का उच्चारण हिन्दू बोलकर किया होगा क्योंकि आज भी अरबी लोगो से " स " का उच्चारण " ह " के रूप मे ही होता है । और इस तरह सिन्धु का स्थान समझ कर इसे एक नया नाम हिन्दुस्तान एक नया नाम दिया होगा।

इसी प्रकार अंग्रेजो से " स " और " ह " दोनो का उच्चारण नही होता तब निश्चित ही सिन्धु को इन्डु कहा होगा और कुछ समय बाद उन्होंने इंडिया रख दिया होगा ।

इस तरह "भारत " "हिन्दुस्तान" और "इंडिया " ये तीन नाम प्रचलन मे आ गये ।

~~~~ रविकुमार 11/02/2017 15:49