कछुआ एक संरक्षित और प्रतिबंधित जीव है उसका पालन एक्वेरियम में ना करे - " Shivaco Fancy Fish "

वास्तुशास्त्र के अनुसार भी आपको जीवित कछुआ अपने घर मे नहीं रखना चाहिए , आप को अपने घर मे कछुए का प्रारूप रखना चाहिए जैसे मेटल का कछुआ , पीतल का , क्रिस्टल का , चांदी का , सोने इत्यादि का । इस बात का ध्यान दें कि कछुआ एक ऐसा जीव है जो पानी और जमीन दोनों जगह रहता है , वो एक ठंडे खून का जीव है वो अपनी आवश्यकता अनुसार धूप सेकता है ,लोग उस जीव को लगातार एक्वेरियम में पानी के अंदर डाल देते है और इस बात का ध्यान नही देतें है कि उस जीव को कितना कस्ट हो रहा है , अगर आप को ठंडक में गर्म कपड़े न मिलें और आप ठंडक में कापते रहें तो कितना कस्ट में होंगे । " Shivaco Fancy Fish "

कुछ लोग ये दलील देतें है कि रोज हम कछुए को धूप में रख देते है अरे भाई आप को ठंड रात 12 बजे लगे और रजाई आप को सुबह दिया जाय तो ठीक रहेगा , सोचिये उस जीव को कितना कस्ट होता होगा जब उसे आप लगातार पानी मे रखते होंगे , घड़ियाल और कछुआ दोनो बिना धूप सेके पानी के अंदर नहीं रह सकते है । " Shivaco Fancy Fish "

हमे कछुए का पालन एक्वेरियम में क्यों नही करना चाहिए - -

1. संरक्षित जीव - - जो जीव वर्ष भर में केवल एक बार अंडे बच्चें करते है और उनका कोई उत्पादन केंद्र नही होता जिसे वर्ष भर में कई बार पैदा नहीं कराया जा सके ऐसा जीव संरक्षण के श्रेणी में आते है जिसमे एक कछुआ भी आता है , हम मछलियों का उत्पादन बड़ी मात्रा में कर सकतें है इसलिये उसे खा भी सकते है और बड़ी मात्रा में एक्वेरियम में पालते भी है । " Shivaco Fancy Fish "

2. उभयचर प्राणी - - एक ऐसा जीव जो जमीन और पानी दोंनो में रहता हो । 

3. ठंडे खून का प्राणी - - यह एक ठंडे खून का जीव है जिसे लगातार पानी मे नही रखा जा सकता है , लगातार पानी मे रहने से इस जीव के आंतरिक और बाहरी दोनों जगह सड़न होने लगता है , और फिर ये जीव दो चार महीने या एक दो वर्ष में मर जाता है वो आप के एक्वेरियम में किसी तरह से बल्ब या ट्यूब की रोशनी को सेक कर बचाता रहता है और अन्तः मार जाता है उसकी 200 वर्षों की जिंदगी कुछ समय मे समाप्त हो जाती हैं । " Shivaco Fancy Fish " 4. प्रकृति की अनमोल धरोहर - - कछुआ एक ऐसा जीव है जो हमारी प्रकृति को बचाने में बहुत ही बड़ा योगदान देता है ,

■ नदियों की सफाई - - कछुआ ऐसा जीव है जो हमारी नदियों और तालाबों की सफाई कर के पानी को साफ रखता है , हमारे तालाबों ओर नदियों में जब भी कोई जानवर या जीव मर के सड़ने लगते है तो ये कछुए उन्हें बड़ी मात्रा में खा कर समाप्त देते है जिससे वो पानी साफ सुथरा हो जाता है । 

" Shivaco Fancy Fish "

■ पानी की उर्बरक क्षमता को बढ़ाता है - - हमारे नदियो और तालाबों में पानी मे आक्सीजन बढ़ाने का काम भी कछुआ करता है ये जीव बाहर के हवा को अपने अंदर लेकर पानी के अंदर सिर्फ आक्सीजन ही छोड़ते है , और जो ये मल का त्याग करते है वो पानी मे एक खाद का काम करते है । 

" Shivaco Fancy Fish "

 ■ ध्यान दे - - :: - - जब हम प्रकृति के किसी भी संरचना के साथ छेड़छाड़ करते है तो प्रकृति भी हमारे ऊपर हमला करता है चाहे उसका रूप बाढ़ के रूप में हो या भूकंप के रूप में हो , इसलिए ऐसे जीवो को ना पाले जिसे हम बड़ी मात्रा में पैदा नही कर सकते है , 

" Shivaco Fancy Fish " हम शिव की आराधना करते है , कहा जाता है कि " शिव ही प्रकृति है और प्रकृति ही शिव है " तो ऐसे में हम प्रकृति को कैसे नस्ट कर सकते है - - आइये हम अपनी प्रकृति को बचाएं और सुंदर बनाये

                                                      ----- धन्यवाद
                        राजकमल निषाद                                                                                   
                   Shivaco Fancy Fish ,     
         mobile No - 9451164828
                              Jaunpur ,  U.P.