मेरा धर्म #सत्य और #अहिंसा पर आधारित है. सत्य मेरा इश्वर है, अहिंसा उसे पाने का साधन. गांधी #जयंती की 150 #वर्षगांठ पर शुभकामनाएं.🌷✍️🙏

गांधीजी ने अपने बचपन में ही भारतीयों में स्वच्छता के प्रति उदासीनता की कमी को महसूस कर लिया था उन्होंने किसी भी सभ्य और विकसित मानव समाज के लिए स्वच्छता के उच्च मानदंड की आवश्यकता को समझा। उनमें यह समझ पश्चिमी समाज में उनके पारंपरिक मेलजोल और अनुभव से विकसित हुई। अपने दक्षिण अफ्रीका के दिनों से लेकर भारत तक वह अपने पूरे जीवन काल में निरंतर बिना थके स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करते रहे। गांधीजी के लिए स्वच्छता एक बहुत ही महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दा था। 1895 में जब ब्रिटिश सरकार ने दक्षिण अफ्रीका में भारतीयों और एशियाई व्यापारियों से उनके स्थानों को गंदा रखने के आधार पर भेदभाव किया था, तब से लेकर अपनी हत्या के एक दिन पहले 20 जनवरी 1948 तक गांधीजी लगातार सफाई रखने पर जोर देते रहे।

        ‌‌ आइए हम लोग भी गांधीजी के कुछ आदर्शों का पालन करते हुए #स्वच्छता_अभियान #प्लास्टिक_मुक्त भारत

जैसे अभियानों से जुड़कर एक बेहतर नागरिक होने व #सामाजिक_सहभागिता में अपना योगदान देने के लिए कतार बद्ध हो।

      कुछ कर गुजरने की हो तमन्ना....... स्वच्छता अभियान एक प्रहरी के रूप में आप शुरुआत करें बेशक अपने कमरे से ही।✍️😊

     ‌ गांधी जी हम लोगों के आदर्श हैं और उन्हीं के सिद्धांतों पर आज पूरा विश्व चल रहा है हम लोगों को पर्यावरण मित्र होने पर भी जोर देना चाहिए ।✍️🙏🇮🇳