वर्तमान निवास: - 165/A, राजीव गांधी पाठशाला के पास संतोषी नगर, कोटा (राजस्थान) 324009

मो.नं. +91 9214160100

   जन्म 11/10/1983 को राजकीय चिकित्सालय  रामगंजमंडी जिला कोटा में हिंदू धर्म की मेहत्तर जाती के गरीब परिवार मे हुआ पिता का नाम बाबूलाल पंवार व माता का नाम चमेली देवी, पिता बकरी पालन करके परिवार का पालन पोषण करते थे
  आपने महावीर बाल विद्या मंदिर स्कूल में आठवीं तक शिक्षा प्राप्त की बाद में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगंजमंडी मैं  दसवीं तक शिक्षा प्राप्त की
   आपने रामगंजमंडी मे सन् 2003 में मान्यवर श्री दीनदयाल जी नरवाला के मुख से बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और मान्यवर श्री कांशीराम जी के जीवन संघर्षों बारे मे केडर प्राप्त किया और जिसके बाद दिनदयाल जी के दिशा निर्देशानुसार आपने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की  आपने पार्टी के हर छोटे बड़े पद पर काम किया 
  सन 2006 में अपने परिवार के साथ आप कोटा में आ गए बाद में इस मूमेंट् को अपने रामचरण जी बरवासिया के सानिध्य में कोटा में चलाया