राजेश कुमार"पत्रकार

वर्ष 1989 से पत्रकारिता से और वर्ष 1982 से रंगमंच से जुड़ा। दिल्ली,पटना,कोलकाता,रांची,धनबाद और देवघर से प्रकाशित विभिन्न समाचार पत्रों के लिए गिरिडीह से ज़िला संवाददाता के रूप में कार्य किया। फिलवक्त धनबाद से प्रकाशित आवाज हिंदी दैनिक के गिरिडीह ब्यूरो प्रमुख के रूप में और भोपाल से प्रसारित न्यूज़ एजेंसी ईएमएस के लिए जिला संवाददाता के रूप में कार्यरत। रंगमंच के क्षेत्र में देश के विभिन्न राज्यों आयोजित अखिल भारतीय नाट्य प्रतियोगिता में बतौर अभिनेता,नाट्य लेखक और निर्देशक के रूप में शिरकत किया। विभिन्न पुरस्कारों से पुरस्कृत। गिरिडीह के मूर्धन साहित्यकार डॉ रघुनंदन प्यासा के जीवनी पर आधारित संस्मरणात्मक पुस्तक "विलक्षण प्रतिभा के धनी" चांदन के सपूत डॉ प्यासा पुस्तक प्रकाशित। सेकड़ों हिंदी व खोरठा भाषा की कविताएँ विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित।