रूद्र प्रताप सिंह
कुमार अनुराग सिंह राठौड़-राजपुताना का नया सूरज ।
अनंत सिंह के बाद यदि कोई राजपुताना के बारे में निःस्वार्थ भाव से सोच रहा है तो वो है 23 वर्षीय नवयुवक कुमार अनुराग सिंह राठौड़ ।
उसके चाहने वालो ने उसे कई उपनाम दिया - जैसे की वांटेड , सिंह साहब , ठाकुर साहब इत्यादि ।
अनुराग सिंह राठौड़ का जन्म 15 अगस्त 1994 को जगदीशपुर में उनके ननिहाल में हुआ था और इनका पालन पोषण भी इनके ननिहाल में ही हुआ। इनके पिता का नाम आलोक कुमार सिंह राठौड़ और माता का नाम किरण देवी था । बचपन से कुशाग्र बुद्धि और विलक्षण प्रतिभा का धनि था । भय क्या है मानो उसे पता ही नही था । जब वो सिर्फ पांच साल का था तभी से वो 12 बोर की दोनाली बन्दूक और बुलेट्स से भरी बेल्ट लेकर अपने नाना कालिका प्रशाद सिंह के साथ घूमता था ।
6 फिट कद काठी का लंबा चौड़ा व्यक्ति था अनुराग सिंह ।
अनुराग सिंह राठौड़ पहले जाति पाति का विरोधी था । पर उसमे राजपूताने को ऊपर उठाने की भावना उस समय जागी जब वो मात्र 22 साल का था और इसके मामा की हत्या स्थानीय चेयरमैन के पति गुड्डू कुमार उर्फ मुकेश द्वारा 15 लाख रूपये देकर करवा दी गयी ।