तीर्थेश्वर महादेव

यह मंंदिर गांव मनलोग खुर्द डाo चमदार तहसील रामशहर जिला सोलन हिमाचल प्रदेश में है।इस मंदिर का शिलान्यास पंडित श्री तीर्थराम शर्मा ने श्रावण शुक्ल एकादशी (10/08/2019) के दिन किया था,परन्तु उसी दिन सांय गोधूलि वेला में उनका शिवलोक गमन हो गया था।तत्पश्चात उनके पुत्रों (मनजीत कुमार सारस्वत,ललित कुमार सारस्वत,संदीप कुमार सारस्वत,कपिल कुमार सारस्वत) ने इस मंदिर का निर्माण किया ।

नामकरण:- पo श्री तीर्थराम जी के ही नाम से इस मंदिर का नाम तीर्थेश्वर महादेव विशिष्ट विद्वानों द्वारा रखा गया।

सम्वत 2076 माघ मास शुक्ल द्वादशी को इस मंदिर में शास्त्रीय विधान से प्रतिष्ठित करके महादेव को प्रतिष्ठित प्रकाण्ड विद्वानों द्वारा किया गया,यह मंदिर सारस्वतों के लिए रक्षक है सदा ही सारस्वत, भगवान तीर्थेश्वर महादेव का पूजन,अर्चन,वन्दन,स्मरण और चिंतन करते रहें।

सारस्वतों के इष्ट देव कुमार कार्तिकेय तथा कुल देवी मनसा महारानी सभी को आशीर्वाद देती रहें।