पण्डित शुभम चतुर्वेदी ( युवा समाजसेवी )

जन्म:- 17 फ़रवरी 1995 ( ग्राम - टिकुईया, खेसरहा, सिद्धार्थनगर )

माता- श्री मती राधिका चतुर्वेदी (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या / ग्राम प्रधान कुड़ही,रूधौली,बस्ती)

पिता - श्री नरसिंह प्रसाद चतुर्वेदी (वरिष्ठ सलाहकार)

शिक्षा:- बीएससी , बी एड, आईटीआइ। शुरुवाती जीवन से ही राजनीति की तरफ रुख करने वाले पंडित शुभम चतुर्वेदी बहुत ही कम उम्र में काफी ऊंचाइयों तक पहुंच गए इन्हें पूर्व विधानसभा प्रत्याशी लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू पांडेय का बहुत करीबी माना जाता है । रूधौली विधानसभा में पण्डित की जनता में काफी अच्छी पकड़ है,इन्हें पूर्व विधायक आदित्य विक्रम सिंह के भी घर कई बार देखा गया है

बस्ती जिले के रूधौली विधानसभा में पण्डित की एक अलग ही छवि मानी जाती है , पंडित समाज सेवी के रूप मे काफी प्रचलित हैं पंडित बाहरी का तमगा लिए हुए भी कुडही ग्राम पंचायत मे पहली बार किसी ब्राह्मण को ग्राम प्रधान बनाने मे सफल रहे और धीरे ही धीरे वे ग्राम प्रधान से प्रधान संघ अध्यक्ष बन गए.. ""