शैलेन्द्र कटियार
शैलेन्द्र कटियार 25 जुलाई 2010 से सदस्य हैं
नमस्ते !
मैं शैलेन्द्र कटियार हिन्दी विकिपीडिया का सदस्य हूँ। मैं संगडक अनुप्रयोग में परास्नातक हूँ। मैं भारत राष्ट्र के कानपुर शहर, उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हूँ।
मैं सदैव हिंदी भाषा में अपना योगदान देना चाहता हूँ। हम जैसे हिंदी प्रेमियों के लिए हिन्दी विकिपीडिया हिंदी भाषा में योगदान का एक शशक्त मध्यम है। मैं संगडक अनुप्रयोग , तकनीकी, इतिहास, आध्यात्मिकता से संबन्धित विषयों पर हिन्दी में लिखता हूँ। मुझे हिन्दी/देवनागरी विकिपीडिया में योगदान देकर बड़ी प्रसन्नता होगी ।
धन्यवाद !