संजीव कुमार निरंजन
संत बाबा कारू धाम महपुरा बरेटा सहरसा
संपादित करेंसहरसा बिहार में स्थित है संत बाबा कारू भगवान शंकर के वरदान से महान पुरुष और भगवान है। यहाँ प्रतिदिन दुध एवं अन्य सामाग्री श्रद्धा से चढ़ाया जाता है यहाँ सारी मनोकामना पुरी होती है I यहाँ आकर सारा गम भुल कर दिव्य शांति की अनुभुती होती है।
कलयुग में बाबा कारु ने अपने कर्म के बल पर अपने पूजा के बलपर भगवन शंकर को नाकुचेश्वर महादेव (नियर बाबा कारु मंदिर डिस्टेंस बिटवीन बाबा कारु मंदिर एंड नाकुचेश्वर महादेव मंदिर टु रोड फोर किलोमीटर्स ) के हिस्टोरिकल स्थान पर आना पर और उन्होंने ने बाबा करू को कहे
वत्स , कारु मै तुम्हारे भक्ति से अति प्रसन्न हु तुम मुझ से वरदान मांगो बाबा कारु ने नम्र भाव से बोले हमें आप मिल गए मई आप से क्या मांगू तब भगवन शंकर बोले जाओ आज से तुमको प्रतिदिन दूध घी खीर गांजा इत्यादि चढ़ेगा और हाँ जबतक रहेगी ये धरती सूर्य चन्द्रमा तब तक तुम्हारा नाम रहेगा और हां जब तक तुम कलयुग में जिन्दा रहोगे तब तुम मुझे कही भी याद करो मै तुम्हारे सामने आ जाऊंगा! तब से अभी तक इसका प्रमाण भी मिल चूका है मिल रहा है और मिलती भी रहेगी ! आज यह प्रतिदिन लोग बहुत दूर से आते है पूजा करने दर्शन करने चाहे धुप हो या गर्मी या बरसात बाबा कारु का जीवन काल काफी छोटा था लघभग २५ साल का ही था ! बाबा करू गौ माता की सेवा करते थे महपुरा बरेटा गाँवों के बीच में बड़ा सा जगह है लहठा बथान वहां लघभग हजारो गायों के झुण्ड एक साथ रखते थे आगे की जान करी बाद में!