सुनील कुमार साहू

संपादित करें

सुनील साहू एक मध्यम वर्ग से आने वाले एक व्यवसाई है और वे दिव्या मोबाइल शॉप के Owner And CEO है इसके अलावा यह दिव्या फोटोग्राफी स्टूडियो के Director भी है जो की पूरी सागर क्षेत्र मे मशहूर हैं

सुनील साहू जी एक बड़े दुकानदार और थोक व्यापारी हैं इन्होंने अपने बिजनेस की शुरुवात आज से लगभग पांच साल पहले की थी सुनील जी देवरी सागर एरिया के सबसे बड़े मोबाइल के wholesale Market के व्यापारी हैं इनकी दुकान कृषि मंडी के पास संजय नगर झुंकू वार्ड देवरी जिला सागर में उपस्थित हैं।

इनकी दुकान का ट्रेड नाम दिव्या मोबाइल स्टोर, दिव्या कंप्यूटर्स, दिव्या डिजिटल स्टूडियो, दिव्या जनरल स्टोर, दिव्या डीजे साउंड सर्विस आदि सुविधा उपलब्ध कराती हैं।

इनकी प्रारंभिक शिक्षा गाब मे ही हुई और 8बी तक इन्होने मां शारदा विद्या मंदिर डोगर सलैया मे अध्यन किया इसके बाद 9बी से 10बी तक की पडाई हाइ स्कूल देवरी मे की तथा 11बी से12बी कक्षा तक की पडाई भी जीव बिज्ञान बिषय से इसी स्कूल मे की और आगे वो PG नेहरु कॉलेज मे BSC कर रहे हैं

उपरोक्त जानकारी सुनील साहू की निजी जानकारी के रूप मे मान्य है अत: इसका दुरोपयोग ना करे वर्ना आप पर कानूनी कार्यबाही की जावेगी

सुनील जी अभी झुंकू वार्ड देवरी मे निबास करते है

मोबाइल नम्बर

संपादित करें
  • +918359081028
*http://suneelsahudeori.simplesite.com