[1][2]

महकुआ 
सामान्य नाम: गो़ट खरपतवार  (Goat weed)
वैज्ञानिक नाम:अजेरेटम कोनीजोइडस(Ageratum conyzoides L.)
विवरण: चौड़ी पत्ती वाली श्रेणी का वार्षिक पौधा है, जो फूल आने पर एक मीटर लम्बा हो जाता है । इसमें बहुशाकीय व्यवस्था है, जिसके तने पर काफी रोएं होते हैं । यह बीज द्वारा संचरण करता है । बीज गिरने के २ सप्ताह बाद, लगभग ५०% बीज जमाव क्षमता के होते हैं, परन्तु कुछ स्थानों पर १% बीज ही जम पाते हैं (अर्थात धान की उच्च भूमियों ) में बहुलता से पाए  जाते हैं तथा तेजी से अपनी कालोनी बनाते है । इस खरपतवार की जीवन-अवधि कम होने से इसकी एक वर्ष में कई पीढ़ियां पूरी हो जाती हैं, जिससे फसल की तुलना में प्रतिस्पर्धा क्षमता बहुत अधिक बढ़ जाती है । बीज अत्याधिक मात्रा में उत्पन्न होते हैं, जो पानी से फैलते हैं । इसके बीज में विभिन्न परिस्थितियों में जमाव क्षमता होती है । एक बार काटने पर दूसरी बार फुटाव हो जाता है । इससे कभी-कभी ४०% तक धान की फसल को क्षति हो जाती है ।